Paonta Cong
in

पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने नष्ट की 1200 लीटर लाहन की नष्ट

पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने नष्ट की 1200 लीटर लाहन की नष्ट

जंगल में 5 भट्टियां लगाकर तैयार की जा रही थी अवैध शराब

JPERC
JPERC

विकास खंड पांवटा साहिब वन परिक्षेत्र में आने वाले खारा-लाई के जंगल में अवैध रूप से बनाई जा रही शराब की 5 भट्टियों को वन विभाग की टीम ने नष्ट कर 1200 लीटर लाहन नष्ट की है।

Admission notice

वन विभाग की इस कार्रवाही से अवैध शराब निकालने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है। डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने जानकारी देते हुए बताया कि खारा के जंगल में अवैध शराब निकालने के बारे में बार बार शिकायतें मिल रही थी।

शिकायत के आधार पर बीओ सुमंत के नेतृत्व में वनरक्षक मुद्दसिर, रणवीर, अनिल, रतन व वन कर्मी हरि चन्द ने पांवटा साहिब वन परिक्षेत्र में आने वाले खारा-लाई के जंगल में अवैध रूप से बनाई जा रही शराब की 5 भट्टियों को नष्ट किया।

वन विभाग की टीम ने 5 भट्टियों में 10 ड्रमों में रखा 1200 लीटर लाहन नष्ट किया और ड्रमों को कुल्हाड़े से काटकर नष्ट किया गया। डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने बताया इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में आईपीएच कार्यालय के समक्ष नारेबाजी…

अगर गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो गया है पैसा तो घबराएं नहीं