Paonta Cong
in

पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने नष्ट की अवैध शराब की भट्टियां

पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने नष्ट की अवैध शराब की भट्टियां

JPERC
JPERC

पांवटा साहिब के आरक्षित वन खारा के जंगल में लगभग 3 स्थानों पर रखी 300 लीटर वाहन को वन विभाग की टीम ने नष्ट किया है।

Admission notice

जानकारी के मुताबिक कार्यवाही के दौरान लाई के जंगल में भी 1 शराब की भट्ठी को तोड़ कर 3 ड्रमों में रखी लगभग 400 लीटर लाहन को नष्ट किया गया है।

जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को सूचना मिल रही थी के खारा लाइ के जंगलो में अवैध शराब बनाने का कारोबार चल रहा है।

जिसके बाद वन विभाग की टीम में वनखंड अधिकारी सुमंत के नेतृत्व में वन रक्षक मुद्दासीर, रतन, रणबीर, अजय व वन कर्मी हरिचंद ने खारा लाइ के जंगलो छापेमारी कर यह कार्यवाई अमल में लाइ इस दौरान वन विभाग कि टीम ने लोहे के ड्रमों को काट कर नष्ट किया व लाहन को मौके पर बहाया है।

इस दौरान डीएफओ हेडक्वार्टर रामपाल ने बताया कि वन विभाग की टीम ने खारा लाइ के जंगलो में 700 लीटर लाहन नष्ट किया है।

Written by Newsghat Desk

अवैध खनन पर वन विभाग को छापेमारी, तीन वाहनों से 85 हजार जुर्माना वसूला

पांवटा साहिब: शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर किया याद…..