Paonta Cong
in

पांवटा साहिब में वरिष्ठ नागरिक परिषद की बैठक अध्यक्ष आरके शर्मा की अगुवाई में हुई संपन्न…..

पांवटा साहिब में वरिष्ठ नागरिक परिषद की बैठक अध्यक्ष आरके शर्मा की अगुवाई में हुई संपन्न…..

JPERC
JPERC

वरिष्ठ नागरिक परिषद पांवटा की बैठक अध्यक्ष आर. के शर्मा की अगुवाई में संपन्न हुई। बैठक में शांति स्वरूप गुप्ता ने पिछले महीने की बैठक की पूरी जानकारी दी।

Admission notice

इस दौरान विजय गोयल, पीसी शर्मा, जेपी शर्मा, सुंदरलाल मेहता ने कहा की नगर पालिका मैदान जो खेलने के लिए बनाया गया था उसमें प्राइवेट वाहन खड़े किए जा रहे हैं। जिससे खिलाड़ियों ओर अन्य खेल प्रेमियों को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। पांवटा खेल प्रेमी भी इस बारे नाराज है, कि प्रशासन इस विषय को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

इस दौरान कहा गया कि हिम केयर कार्ड योजना जो सरकार द्वारा चलाई गई है, उसका केवल कुछ लोगों को भी अस्पतालों में फायदा मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिक परिषद का कहना है कि हिम केयर योजना का अधिक से अधिक गरीब लोगों को लाभ मिलना चाहिए।

वहीं उन्होंने कहा कि अस्पताल से नगरपालिका तक जो हरे पेड़ लगे हुए हैं, उनको नहीं काटना चाहिए। क्योंकि इससे प्रदूषण से बचाव होता है। वी.के गुप्ता, टी.सी गुप्ता ने कहा कि आज कल पांवटा साहिब में बिजली के बहुत कट लग रहे।

जिससे आम जनता को काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है। विभाग द्वारा कभी भी कट लगा दिया जाता है। इससे व्यापारियों को भी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि नगरपालिका की गलियों में बिजली की तारे खुली लटकी हुई है जो कभी भी हादसे का कारण बन सकती है।

बैठक में वी. के गुप्ता, विजल गोयल, शांति स्वरूप गुप्ता, सुंदरलाल मेहता, मुकेश गर्ग, टी. सी गर्ग, एम. एस केथ, जी. सी शर्मा, पीपी सगीला, त्रिलोक सिंह आदि मौजूद रहे।

Written by Newsghat Desk

स्कूल में खेल रहे स्कूली बच्चों पर गिरा सदियों पुराना पेड़, एक छात्र की मौत, कई घायल

फिल्मी स्टाइल में युवक का अपहरण करने होंडा सिटी में लाल जोड़ा लेकर पहुंची युवती