in

पांवटा साहिब में वारदात : युवक पर फेंका तेजाब, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर….

पांवटा साहिब में वारदात : युवक पर फेंका तेजाब, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर….

पांवटा साहिब में वारदात : युवक पर फेंका तेजाब, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर….

तीन लोगों ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू

उपमंडल पांवटा साहिब के रामपुरघाट में तीन व्यक्ति ने एक युवक पर तेजाब फेंककर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। युवक को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंद्रपाल पुत्र उमरपाल निवासी गांव गोठना डा0 व तह0 गिन्नौर जिला सम्भल उत्तर प्रदेश ने पुलिस दी शिकायत में कहा कि वह रामपुरघाट मे नदी से रेत बजरी भरने का काम करता हैं।

इसके साथ इसका चचेरा भाई रमेश उसका बेटा बीजेश तथा अन्य लोग भी नदी से रेत बजरी भरने व ट्रैक्टर चलाने का काम करते है। इसका भतीजा बीजेश उम्र 25 वर्ष, विक्की शर्मा जो मदन शर्मा का मुन्शी है का ट्रैक्टर चलाता है।

Bhushan Jewellers Dec 24

समय करीब 7.30 बजे शाम ये लोग गुलाटी क्रैशर के सामने मौजुद थे कि इतने मे नीरज जो गुरमीत निवासी रामपुरघाट का ट्रैक्टर चालक है तथा राजेश जो राजेन्द्र @ जिन्दु निवासी रामपुरघाट का ट्रैक्टर चालक है तथा एक अन्य लडका वहां आये तथा एकदम से राजेश, नीरज व एक अन्य युवक ने तेजाब जैसी कोई चीज वीजेश के उपर फैकी जिससे बीजेश के चेहरे व दोनो हाथो की चमडी जल गई। इतने मे वहां अफरा-तफरी मच गई तथा वो तीनो लडके वहां से भाग गये।

वहां पर उस समय इसका सगा मामा सतीश भी मौजुद था। उसके बाद ये बीजेश को रामपुरघाट प्राईवेट क्लीनिक ले गये। जहां से बीजेश को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले आए। सिविल अस्पताल में चिकित्सकों ने उपचार देकर मैडिकल कॉलेज नाहन के लिए नाहन रैफर किया गया।

पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Written by newsghat

सिरमौर : गर्मी से निजात पाने नदी में उतरे थे दो युवक, फिर यूं समाए मौत के मुंह में…

सिरमौर : गर्मी से निजात पाने नदी में उतरे थे दो युवक, फिर यूं समाए मौत के मुंह में…

अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरेगा दूध उत्पादक संघ, बैठक कर लिया निर्णय

अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरेगा दूध उत्पादक संघ, बैठक कर लिया निर्णय