Fair deal
Dr Naveen
in ,

पांवटा साहिब में शटरिंग के तीन गुना दाम बढ़ने पर निजी कंस्ट्रक्शन यूनियन मे फैला रोष..

पांवटा साहिब में शटरिंग के तीन गुना दाम बढ़ने पर निजी कंस्ट्रक्शन यूनियन मे फैला रोष..
Shubham Electronics

पांवटा साहिब में शटरिंग के तीन गुना दाम बढ़ने पर निजी कंस्ट्रक्शन यूनियन मे फैला रोष..

एसडीएम विवेक महाजन के सौंपा ज्ञापन..

पांवटा साहिब में बढ़ रहे शटरिंग के दाम को लेकर निजी ठेकेदारों ने खासा रोष देखने को मिला है जिसके चलते आज एसडीएम विवेक महाजन की ज्ञापन देकर अपनी मांगो को उनके समक्ष रखा।

Shri Ram

यूनियन के लोगों को कहना है कि पांवटा साहिब के क्षेत्र में लोगों के मकान बनाने का ठेका उनके द्वारा लिया जाता है लेकिन शटरिंग के दाम पहले 18रु वर्ग फुट था लेकिन 1 माह से शटरिंग के मालिकों ने अपने शटरिंग के दाम बढ़ा कर अचानक 40 रुपए कर दिए हैं।

जिस कारण उसका बोझ आम जनता व हम ठेकेदारों के ऊपर पड़ रहा है उन्होंने कहा कि यदि रेट कम नहीं किए गए तो या तो ठेकेदार भी अपने रेट्स बढ़ा कर देंगे या फिर शहर के आसपास के क्षेत्रों में भवन निर्माण का कार्य काम बंद कर देंगे।

Bhushan Jewellers 2025

लोगों का कहना है की मानसिक व आर्थिक सामना करना पड़ रहा है और हम ठेकेदारों को शटरिंग ना मिलने की वजह से मजबूरन अपना काम बंद करना पड़ रहा है आम लोगों ने मकान बनाने के लिए बैंक से ऋण लिया हुआ है।

मकान का निर्माण न होने की वजह से भवन मालिकों को आर्थिक व मानसिक तनाव हो रहा है और आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एसडीएम विवेक महाजन को ज्ञापन के माध्यम से वह उनको अनुरोध करते हैं कि उपरोक्त शटरिंग का रेट कम किया जाए जिससे प्राणी गणों व आम लोगों के ऊपर आर्थिक बोझ ना पड़े इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा शटरिंग का रेट कम नहीं करवाया गया तो उनको मजबूरन राज्यस्तरीय आंदोलन करना पड़ेगा।

मौके पर यूनियन प्रधान राकेश कुमार,सचिव नसीम,उपाध्यक्ष फरमान,मुख्य सलाहकार राय चन्द,प्रदीप चौहान,रोशन लाल,फिरोज खान,संदीप गुप्ता सहित कोषाध्यक्ष यूएनसी एवं अन्य यूनियन के ठेकेदार मौजूद रहे।

Written by Newsghat Desk

कार दुर्घटनाग्रस्त ; एक की मौत, एक घायल

कार दुर्घटनाग्रस्त ; एक की मौत, एक घायल

ओप्पो का फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N लॉन्च

ओप्पो का फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N लॉन्च