पांवटा साहिब में सफाईकर्मी शशिबाला ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, मालिक तक पहुंचाई खोई हुई सोने की चेन
पांवटा साहिब के नगर परिषद में सफाई कर्मचारी शशिबाला ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। गुरु गोबिंद सिंह पार्क में सफाई करते वक्त उन्हें एक सोने की चेन मिली।
शशिबाला ने बिना किसी लालच उन्होंने सोने की चेन उसके असली मालिक तक पहुंचा कर इमानदारी की मिसाल पेश की।
बता दें कि ब्लॉक ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी नरेंद्र कुमार की सुबह पार्क में कसरत करते हुए उनकी सोने की चैन खो गई थी। पांवटा साहिब के नगर परिषद में सफाई कर्मचारी काम करने वाली शशिबाला की सफाई करते हुए पार्क में ये चेन मिली।
शशिबाला ने अपने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद चेन के असली मालिक तक उसे पहुंचा दिया गया। नरेंद्र ने बताया कि उनकी कीमती चेन उन्हें वापस मिल गई है। जिसका पूरा श्रेय शशिबाला की ईमानदारी को जाता है। जिन्होंने बिना किसी लालच के उनकी सोने की चैन लौटा दी।