पांवटा साहिब में सीमाओं को सुरक्षित बनाने के लिए क्या है डीजीपी कुंडू की योजना
चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों के चुनाव की घोषणा की गई है। जिन पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं उनमें से 3 राज्य पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमाएं हिमाचल प्रदेश के साथ लगती है।
हिमाचल की सीमाओं को पूरी तरह सील कर पंजाब, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के चुनाव में हिमाचल पुलिस पूरा सहयोग करेगी। यह बात हिमाचल पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू ने पांवटा साहिब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व पंजाब में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। जिसको देखते हुए सीमाओं के साथ लगते बैरियर पर पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई है। और पुलिस को सख्ती से गाड़ियों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सभी नाको, बरियर व छोटे रास्तों पर नाके लगाकर सभी आने जाने वालों की जांच की जा रही है। और कोई भी अप्रिय वस्तु हिमाचल से पड़ोसी राज्य में नही जाएगी। उन्होंने कहा कि वह तीनों राज्यों के डीजीपी से लगातार संपर्क में है।
पड़ोसी राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए शनिवार को डीजीपी संजय कुंडू ने हरियाणा के साथ लगते बहराल बैरियर व उत्तराखंड के साथ लगते गोविंदघाट बैरियर का निरीक्षण किया। और पुलिस अधिकारियों और जवानों को कानून व्यवस्था और बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए।
डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि पांवटा साहिब में प्रदेश की सीमाओं को सुरक्षित बनाने के लिए उपमंडल पांवटा साहिब में डीएसपी के साथ एएसपी को बिठाने का विचार चल रहा है। उन्होंने कहा की शिलाई में डीएसपी कार्यालय व कफोटा में पुलिस थाना खोलने के लिए मुख्यमंत्री ने घोषणा की है। घोषणा को जल्द ही पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री से बात की जायेगी।
इस दौरान उनके साथ आईजी हिमांशु मिश्रा, एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल, डीएसपी वीर बहादुर, थाना प्रभारी अशोक चौहान मौजूद रहे।