Fair deal
Dr Naveen
in

पांवटा साहिब में सुदृढ़ होंगी स्वास्य सुविधाएं, 22 अतिरिक्त डाक्टरों सहित नर्सों की होगी नियुक्ति : सुखराम

पांवटा साहिब में सुदृढ़ होंगी स्वास्य सुविधाएं, 22 अतिरिक्त डाक्टरों सहित नर्सों की होगी नियुक्ति : सुखराम
Shubham Electronics

पांवटा साहिब। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा साहिब में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा जिसके लिए लगभग 22 अतिरिक्त डॉक्टरों की तथा नर्सों की नियुक्ति की जाएगी। इसके अतिरिक्त जल्द ही पांवटा साहिब में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया जाएगा जोकि कोरोना व अन्य आपातकालीन स्थिति मंे सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की दुसरी लहर के उपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि हर पंचायत में जाकर जनसमस्याओं को सुना जाए व अधिकारियों के साथ मिलकर समस्याओं को मौके पर ही निपटाया जाए। इसी कड़ी मंे आज ऊर्जा मंत्री पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुंगला वाला करतारपुर, अजोली, निहालगढ़ मंे जन समस्याओं को सुन रहे थे।

Shri Ram

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि एफआरए में स्वीकृत पावटा विधानसभा क्षेत्र की कुल 23 सड़कों मंे से मुंगला वाला  करतारपुर पंचायत की तीन सड़के जिसमें करतारपुर से पंजाहल बस्ती, राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 से वालीवाला गोह तक, आदर्श कॉलोनी मुगलांवाला से डोरियांवाला तक शामिल हैं, के लिए शीघ्र ही राशि उपलब्ध करवाकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बद्रीपुर से सिरमौरी ताल तक के इस क्षेत्र की सभी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार से विकास कार्यों के लिए भरपूर राशि उपलब्ध करवाई जा रही है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 99 प्रतिशत सिंचाई संबंधी विकास कार्य उनके कार्यकाल मंे सम्पन्न हुए हैं। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान ही पावटा विधानसभा क्षेत्र  में 7 इंच के बोर करने की शुरुआत हुई थी। वर्ष-2015 से बंद पड़े वालीवाला ट्यूबवेल को पुनः चालू करने के निर्देश विभाग को दिए गए हैं। दो माह मंे नई मोटरें लगाकर, पावर पम्प हाउस और ओवर हैड टैंकर बनाकर लोगों को पानी उपलब्ध करवाया जाएगा जिससे इस क्षेत्र की वर्षों पुरानी पेयजल समस्या का स्थाई समाधान होगा। उन्होंने बताया कि मुंगला वाला करतारपुर क्षेत्र की बिजली की समस्या के निराकरण के लिए गोन्दपुर सब स्टेशन मंे 16 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा। इसके पश्चात ग्राम पंचायत अजोली और निहालगढ़ में आगमन पर ग्राम वासियों ने ऊर्जा मंत्री का जोर शोर से स्वागत किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने दोनो ग्राम पंचायतों में प्राप्त हुई सैकड़ों जन समस्याओं को सुना और अधिकतर का मौके पर निपटारा किया। उन्होंने कहा कि अजोली और निहालगढ़ पंचायतों में बरसात के बाद सभी प्रकार के सिंचाई योजनाओं का कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने अजोली स्कूल को उत्कृष्ट विद्यालय के लिए नामांकित किया है जिसके लिए अगले वर्ष सरकार द्वारा 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने पंचायत घर अजोली के प्रांगण में पौधारोपण भी किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व मंे हिमाचल प्रदेश सरकार किसानों की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार रूपये हर किसान के खाते मंे प्रदान किए गए हैं तथा इस पंचायत में किसानों की सिंचाई की समस्या के निदान के लिए लगभग 15 बोर करवाए गए हैं जिसका कोई भी खर्च किसानों को वहन नही करना पड़ा। उन्होंने कहा कि हाल ही मंे पांवटा मंे हुई गेहूं खरीद के पैसे 72 घण्टे में किसानों के खाते मंे डाल दिए गए हैं और किसानों की सुविधा के लिए धान की खरीद भी यही पर करवाई जाएगी।
इस अवसर पर बीडीसी चेयरमैन हितेंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य सरवण कुमार, बीडीसी सदस्य पुन्नी देवी, ग्राम पंचायत मुगलांवाला करतारपुर की प्रधान प्रेमा देवी, ग्राम पंचायत अजोली के प्रधान नरेन्द्र चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Written by

क्रमिक अनशन पर बैठे NSUI कार्यकर्ताओं को ADC सोनाक्षी तोमर ने दिया ये आश्वासन

क्रमिक अनशन पर बैठे NSUI कार्यकर्ताओं को ADC सोनाक्षी तोमर ने दिया ये आश्वासन

पांवटा साहिब में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी….

पांवटा साहिब में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी….