पांवटा साहिब में हरियाली तीज के शुभ अवसर पर इनरव्हील क्लब द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम….
विभिन्न सांस्कृतिक एवं अन्य रंगारंग कार्यक्रमों में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया भाग….
पांवटा साहिब में इनरव्हील क्लब द्वारा हरियाली तीज के शुभ अवसर पर महिलाओं द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें प्रत्येक महिला ने अपने अलग-अलग तरह से अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
जानकारी देते हुए इनरव्हील क्लब की सदस्य शिवानी वर्मा ने बताया कि हरियाली तीज हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला त्यौहार है जो कि प्रत्येक 31 जुलाई को मनाया जाता है।इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं।
बता दें कि हरियाली तीज का व्रत कुंवारी कन्या और सुहागिन महिला दोनों के लिए खास होता है। मान्यता है कि अगर इस व्रत को सुहागिन महिलाएं रखती हैं तो उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है, जबकि अगर इस व्रत को कुंवारी कन्याएं रखती हैं तो उनको उत्तम वर की प्राप्ति होती है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और मां पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। पौराणिक कथाओं में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि मां पार्वती ने भोलेनाथ को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थीं।
उन्होंने कहा कि यही कारण है कि हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस व्रत को यदि कुंवारी लड़कियां रखती हैं तो उन्हें मनपसंद वर मिलता है वही सुहागिनों का इस व्रत को करने पर अखंड सौभाग्य प्राप्त होता है।
हरियाली तीज के इस पावन अवसर पर चेयरमैन अपेक्षा गर्ग, कोर कमेटी मेंबर शिवानी वर्मा, ईशा, गुरप्रीत कौर, रितु गुप्ता, अंजू वर्मा निर्मित, शिखा, सुप्रिया उपस्थित रहे।