in

पांवटा साहिब में 1 अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिक परिषद दिवस, वरिष्ठ नागरिकों ने समस्याओं पर किया चिंतन

पांवटा साहिब में 1 अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिक परिषद दिवस, वरिष्ठ नागरिकों ने समस्याओं पर किया चिंतन

 

पांवटा साहिब में 1 अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिक परिषद दिवस, वरिष्ठ नागरिकों ने समस्याओं पर किया चिंतन

पांवटा साहिब में वरिष्ठ नागरिक परिषद पांवटा इकाई की बैठक विश्राम गृह में राजेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्व प्रथम शांति स्वरूप गुप्ता द्वारा पिछले माह की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई।

बैठक में प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम पांवटा विवेक महाजन को सम्मानित होने पर बधाई दी गई। वहीं 1 अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिक परिषद दिवस संस्था द्वारा ग्रैंड रिवेरा बातापुल में मनाया जाएगा।

Bhushan Jewellers Dec 24

बैठक में शहर के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई। जैसे कि गुरुद्वारे भवन में बिजली के कार्यालय में बिजली के बिल जमा होते थे। वरिष्ठ नागरिक परिषद द्वारा मांग की गई कि गुरुद्वारा भवन में दोबारा से बिजली के बिल जमा होने की प्रक्रिया शुरू की जाए।

इसके साथ ही साथ कहा गया कि शमशान घाट यमुना मंदिर वाली सड़क पूरी तरह टूटी हुई है। इसको लेकर भी प्रशासन से आग्रह किया गया कि इसकी मरम्मत करवाई जाए।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

यह भी मांग की गई कि पोस्ट ऑफिस पांवटा साहिब में अधिक भीड़ रहती है। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। वरिष्ठ नागरिकों द्वारा यह मांग की गई कि बद्रीपुर में भी पोस्ट ऑफिस खोला जाए।

उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को लेकर ठोस कदम उठाए जाए। इस दौरान सुंदरलाल मेहता, विजय गोयल, शांति स्वरूप गुप्ता, टीसी गुप्ता, पीएल शर्मा, एमआर वर्मा, जीडी शर्मा, कुलवंत सिंह चौधरी, एमएल गुप्ता, पीसी भंडारी, आदि कई वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

पोषण सप्ताह के अंतर्गत सिरमौर के ग्रामीण इलाकों में जागरूकता शिविर आयोजित, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने किया जागरूक

पोषण सप्ताह के अंतर्गत सिरमौर के ग्रामीण इलाकों में जागरूकता शिविर आयोजित, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने किया जागरूक

जाने माने समाजसेवी और युवा बहाती नेता सुनील चौधरी ने ठोकी चुनावी ताल, भाजपा से की टिकट की दावेदारी

जाने माने समाजसेवी और युवा बहाती नेता सुनील चौधरी ने ठोकी चुनावी ताल, भाजपा से की टिकट की दावेदारी