in

पांवटा साहिब में 15 वर्षीय लड़की की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई वजह

पांवटा साहिब में 15 वर्षीय लड़की की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई वजह
पांवटा साहिब में 15 वर्षीय लड़की की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई वजह

पांवटा साहिब में 15 वर्षीय लड़की की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई वजह

पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा

उपमंडल पांवटा साहिब में एक 15 वर्षीय लड़की की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब सिविल अस्पताल से सिंगपुरा पुलिस चौकी को सूचना दी गई कि एक लड़की काजल पुत्री रतन सिंह निवासी गांव खतवाड़ तहसील पांवटा साहिब को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची।

BKD School
BKD School

अस्पताल पहुंची पुलिस ने जब मृतक लड़की काजल के पिता रतन सिंह से पूछताछ की, तो उसके पिता ने पुलिस को बताया कि 7 दिसंबर को उसकी लड़की को दिन के समय स्कूल में उल्टियां लगी थी, जिसके बाद वह उसे राजपुर में प्राइवेट क्लीनिक में ले गए। ईलाज के बाद वह लड़की को घर ले गए। मगर 8 दिसंबर को उसकी लड़की की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद वह उसे पांवटा साहिब सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। मगर यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने की है। उन्होंने बताया कि मृतक लड़की के पिता ने किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतक काजल की मौत बीमारी के कारण होनी बताई गई। पुलिस ने इस संदर्भ में धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Written by

दिल्ली से मेरठ चोरी करके लाए कार को मालिक ने कर दिया लॉक

Amazon पर इस आसान सवाल का जवाब देकर आप जीत सकते हैं iPhone 13 Mini