पांवटा साहिब : यहाँ युवक के पास बरामद हुए भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल! 35 वर्षीय युवक गिरफ़्तार
पांवटा साहिब : उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा थाने के तहत जगतपुर पिपलीवाला के अंतर्गत एक युवक के पास भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल बारमद किये गये हैं।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 27.02.25 को पुलिस थाना माजरा की टीम ने गश्त के दौरान एक बाइक सवार युवक के कब्जे से 461 नशीले कैप्सूल बारमद किये है।
दरअसल, पुलिस ने जगतपुर पिपलीवाला के पास से मोटर साईकल न0 HP17E-0224 को शक़ के आधार पर तलाशी के लिए रोका तो मौक़े पर चालक लियाकत अली पुत्र स्व0 शिबूदिन निवासी गांव जगतपुर डाकघर माजरा उम्र 35 वर्ष के कब्जे से *461 नशीले कैप्सूल* ANTI SPASMODIC बरामद किए गये हैं।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब ने बताया कि 35 वर्षीय युवक नशीले पदार्थ ले जाते हुए गिरफ़्तार किया है, जिस पर पुलिस थाना माजरा में उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, पुलिस जाँच में जुट गई है कि इतनी भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल कहाँ से आये।