

पांवटा साहिब : राजकीय कन्या विद्यालय पीपलीवाला में वार्षिक पारितोषिक समारोह, मेधावी छात्राएं सम्मानित
पांवटा साहिब: राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पीपलीवाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। समारोह में स्थानीय लोगों, अभिभावकों और छात्राओं की उत्साहित मौजूदगी रही।

मुख्य अतिथि के रूप में विवेक शर्मा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। वशिष्ठ अतिथि के तौर पर मुहम्मद यूनस, पंचायत उपप्रधान जाहिद मुहम्मद, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्यामचंद शर्मा और एसएमसी अध्यक्ष करम अली मौजूद रहे।
प्रधानाचार्य रीना पलियाल और स्कूल प्रबंधन ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत के बाद प्रधानाचार्य ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट में शैक्षणिक उपलब्धियों, गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं का उल्लेख किया गया।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। शानू और अन्नू को बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन और छात्रवृत्ति सूची में स्थान पाने पर विशेष पुरस्कार दिया गया। उनके सम्मान पर विद्यालय परिसर तालियों से गूंज उठा।
मुख्य अतिथि विवेक शर्मा ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अनुशासन, मेहनत और लक्ष्यों पर ध्यान सफलता की कुंजी है। उन्होंने छात्राओं को मेहनत से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी और कहा कि शिक्षा ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगी।


उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। अतिथियों ने स्कूल की प्रगति की सराहना की और छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नृत्य, गीत और मंच प्रस्तुतियों ने समारोह में चार चांद लगा दिए। समारोह का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।
विद्यालय प्रबंधन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। समारोह ने छात्राओं में आत्मविश्वास और उत्साह की नई ऊर्जा भर दी।



