पांवटा साहिब: लेबर देने के नाम पर 3.30 लाख की ठगी, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में 3.30 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
पुलिस को दी शिकायत में गुलजार सिंह वडवाल पुत्र जोगा सिंह वडवाल निवासी जामनीवाला ने बताया कि वह जामनीवाला में वडवाल ब्रिक्स कम्पनी का मालिक है। किसान ट्रेडस कम्पनी में पार्टनर भी है।
7 दिसंबर 22 को भूषण लाल पुत्र नरेश कुमार निवासी बुदीना खुर्द मुजफरनगर उत्तर प्रदेश और दिनेश कुमार उर्फ ज्ञानू निवासी किश्नपुरा पांवटा साहिब के साथ भट्टे पर आया ।
गुलजार ने बताया कि उन्होंने लेबर दिलाने की पेशकश की। मुझे भी लेबर की जरुरत थी। मैं दिनेश कुमार से भी अच्छी तरह से परिचित था तो दिनेश के कहने पर भूषण लाल को 80 हजार नकद बतौर ब्याना दिया।
साथ ही, उसके खाते में साढ़े 3 लाख रुपये RTGS किए। कई दिन इंतजार किया, लेकिन लेबर नहीं दी गई तो उसने अपने पैसे वापस मांगे।
गुलजार ने बताया कि आरोपियों ने उसे एक लाख रुपये वापस कर दिए, लेकिन बाकी पैसे लौटाने में आनाकानी कर रहे है तथा उन्हें ठगे जाने का एहसास हो रहा है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया है कि उक्त आरोपियों के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है आगामी कार्यवाही पूछताछ के बाद होगी।