पांवटा साहिब : मीडिया में मामला उठने के बाद हरकत में आए अधिकारी…
एसडीओ पुरूवाला बोले छः माह का बिल है बकाया…
उपमंडल पांवटा साहिब के तहत अंबोया में एक 75 वर्षीय बुज़ूर्ग और उसके दिव्यांग बेटे के घर का बिजली कनेक्शन अचानक काट देने का मामला मीडिया में तूल पकड़ने के बाद विद्युत बोर्ड ने अधिकारी हरकत में आ गए।
बता दें कि वयोवृद्ध व्यक्ति व दिव्यांग पुत्र के विद्युत कनेक्शन काटे जाने पर लोगों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने 16 हज़ार के भारी भरकम बिल को लेकर भी इसे गलत करार दिया था।
एक जुलाई से सस्ती हुई शराब, लाइसेंस फीस और एक्साइज ड्यूटी हुई कम…
Himachal Job Alert : पांवटा साहिब में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकओं के पदों के लिए आवेदन…
इसके बाद मामले की गम्भीरता को देखते हुए विद्युत विभाग एसडीओ अरुनदीप सैनी खुद मौके का जायजा लेने टीम के साथ पहुंचे। मौके पर उन्होंने देखा कि उक्त बुजुर्ग का बिजली बिल लगभग 6 माह से अधिक समय से लंबित पड़ा हैं।
सिरमौर : डॉक्टर संजीव सहगल होंगे सीएमओ सिरमौर…
पावर कट : 2 जुलाई को सिरमौर के इन इलाकों में रहेगी विद्युत बाधित…
पांवटा साहिब : पहले थमाया 16 हजार का बिल, फिर काट दिया कनेक्शन…
जबकि घर के अंदर तीन चलती हालत में पंखे, एक टीवी व फ्रीज मौजूद था। इसके अलावा घर के कमरों व बाहर से 21 स्विच पॉइंट मौजूद है, जिससे किसी भी तरह के कामों में बिजली इस्तेमाल की जा सकती हैं।
उन्होंने मीटर रिडिंग भी जांची, जिसमें सही ढंग से बिजली बिल काटा गया पाया हैं। इसके बावजूद जांच की जा रही है कि बिल अधिक कैसे आया।
कोरोना बंदिशें : सिरमौर के 1 जुलाई से हट जाएंगी ये बंदिशें…
सिरमौर : 5 व 6 जुलाई को इस योजना के लिए होंगे साक्षात्कार, ऑनलाइन करें आवेदन…
इस बारे मेें अंबोया प्रधान सुनीता शर्मा ने भी हैरानी जताते हुए कहा था कि एक 75 वर्षीय बुजुर्ग को घरेलू कनेक्शन का गलत बिल थमा दिया गया हैं ओर कनेक्शन भी काट दिया गया है।
वहीं, विद्युत विभाग एसडीओ अरुणदीप सैनी ने कहा कि मीटर रिडिंग के हिसाब से बिल काटा गया हैं। उन्होंने खुद मौके का जायजा लिया है।
6 माह का बकाया बिल होने के साथ साथ बिल के हिसाब से बिजली की खपत हुई हैं। इसके बावजूद जांच की जा रही है कि बिल अधिक कैसे आया। फिलहाल विद्युत कनेक्शन पुनः जोड़ दिया गया है।