Asha Hospital
in

पांवटा साहिब-शिलाई पुलिस की बड़ी कारवाई, स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार

पांवटा साहिब-शिलाई पुलिस की बड़ी कारवाई, स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार

पांवटा साहिब : कफोटा से पकड़े गए स्मैक आरोपियों की निशानदेही पर हुई कार्यवाही

मामले में हुए कई बड़े खुलासे, पढ़ें कैसे देती थे कारनामों को अंजाम….

पांवटा साहिब में शिलाई-पांवटा साहिब पुलिस ने संयुक्त अभियान में बड़ी कारवाई को अंजाम दिया है। देर रात तक चली कारवाई में पुलिस ने पांवटा साहिब के नगर परिषद वार्ड नंबर 9 से महिला संगीता उर्फ गीता को 9.6 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

Shri Ram

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नशे की तस्करी के मामले में महिला पहले भी लगभग डेढ वर्ष कारावास काट चुकी है।

हाल ही में शिलाई क्षेत्र के कफोटा मे पुलिस ने युवकों को स्मैक की खेप सहित गिरफ्तार किया था। जिसमें प्रारम्भिक पूछताछ के बाद आरोपियों ने पुलिस में बयान दिया कि वह इसी महिला से स्मैक खरीद कर लाये थे। उसकी निशानदेही पर ही पुलिस ने छापेमारी को अंजाम दिया।

Doon valley school

भाजपा विधायक विशाल नैहरिया मामले में कानून अपना काम करेगा : भाजपा

निलंबन के बाद आया कुल्लू के पूर्व एसपी गौरव सिंह का बयान… 

JPERC 2025

गौरतलब हो कि गिरीपार क्षेत्र के कफोटा में पुलिस ने शनिवार को एक गाड़ी एचपी 17एफ 7779 जो पांवटा साहिब से कफोटा की तरफ से आ रही थी, उसमें 7.35 ग्राम स्मैक/हीरोइन बरामद कर तीन लोगो परवेश, विपिन और कबीर को गिरफ्तार किया था।

यह भी पता चला है कि महिला के पास भारी मात्रा में स्मैक थी। महिला ने चतुराई दिखाते हुए पुलिस को देखते ही भागकर टॉयलेट मे स्मैक की पुडिया बहा दी। लेकिन इसी बीच भागते समय महिला के पास से एक स्मैक की पुडिया बरामद की गई हैं।

पावर कट : जिले में अब इस दिन रहेगी बिजली गुल…

सिरमौर : ढांग में गिरने से 18 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत 

सनद रहे कि लगभग डेढ वर्ष पूर्व पंजाब नेशनल बैंक पांवटा साहिब के पास चैन स्नेचिंग की वारदात हुई थी। स्नेचर ने पुलिस को बताया था कि चैन की झपटमारी करने के बाद चैन को इसी महिला के घर मे बेचा गया था और स्मैक की खरीद की थी।

जिससे स्पष्ट हो रहा है कि शहर मे अधिकांशतया होने वाली झपटमारी की वारदातो में नशेडी संलिप्त है और चोरी का सारा सामान इसी इलाके में बेचा जा रहा है।

कुल्लू प्रकरण : DIG मधुसूदन ने पुलिस मुख्यालय को सौंपी रिपोर्ट… 

पावर कट : 26 व 27 जून को इन इलाकों में  रहेगी विद्युत बाधित…

डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने बताया कि अलमारी के अन्दर दरवाजा था जहां से दरवाजा बाथरूम के लिये खुलता हैं। देखने मे वह अलमारी लगती थी, इसी का फायदा उठाकर महिला ने पुलिस को देखकर स्मैक बड़ी मात्रा में टॉयलेट कमोट मे बहा दी।

Written by newsghat

कुल्लू प्रकरण : DIG मधुसूदन ने पुलिस मुख्यालय को सौंपी रिपोर्ट…

कुल्लू प्रकरण : DIG मधुसूदन ने पुलिस मुख्यालय को सौंपी रिपोर्ट…

पांवटा साहिब : हिमाचल प्रदेश में बच्चा अपहरण करने वाली महिलाओं की घुसपैठ…!

पांवटा साहिब : हिमाचल प्रदेश में बच्चा अपहरण करने वाली महिलाओं की घुसपैठ…!