in

पांवटा साहिब-शिलाई रोड पर आवाजाही फिर बंद..

पांवटा साहिब-शिलाई रोड पर आवाजाही फिर बंद..

पांवटा साहिब-शिलाई रोड पर आवाजाही फिर बंद..

एनएच 707 पर मलवा, मलवा हटाने का काम शुरू..

एनएच-707 पर कमरऊ के समीप रात को भरी भूस्खलन हुआ है। जिसके चलते देर रात से वाहनों की आवाजाही थम गई है।

शिलाई साइड से आने वाली व पांवटा साहिब से जाने वाली गाड़ियां दोनों और लंबी कतारों में खड़ी हैं। हालांकि सड़क से मलबा हटाने के लिए दो जेसीवी मशीनें लगाई गई हैं।

Indian Public school

बताया जा रहा है कि कमरऊ के समीप कालीढांग में बारिश के चलते देर रात भारी भूस्खलन हुआ है। जिस कारण NH 707 बंद हुआ है। माना जा रहा है कि अभी 2 से 3 घण्टे तक ओर रोड खोलने में लग सकते हैं।

Bhushan Jewellers 2025

गौरतलब हो कि उक्त NH 707 पर रोड विस्तारीकरण का कार्य चला हुआ है। जिसमें चार निजी कंपनियां कार्य करवा रही हैं। इसी बीच NH 707 पर कई जगह भारी भूस्खलन हो चुका हैं।

इस बारे में एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने बताया कि रोड को खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं। मौके पर दो जेसीवी लगवाई गयी हैं। शीघ्र ही रोड सुचारू हो जाएगा।

Written by Newsghat Desk

नशीले कैप्सूल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार, पुलिस को मिली कामयाबी

नशीले कैप्सूल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार, पुलिस को मिली कामयाबी

हिमाचल में खड्ड से दो नवजात शव बरामद, पुलिस ने कारवाई शुरू की…

हिमाचल में खड्ड से दो नवजात शव बरामद, पुलिस ने कारवाई शुरू की…