पांवटा साहिब-शिलाई NH पर गिरा पेड़, सड़क बंद…
पांवटा साहिब -शिलाई नेशनल हाईवे 707 पर पेड़ गिरने से आधा घंटा सड़क बंद रही। जिस कारण सड़क के दोनों और गाड़ियों की लाइनें लगी रही। हांलांकि कुछ देर बाद सड़क से पेड़ हटाकर सड़क को यातायात के लिए खोल दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के कारण पांवटा साहिब- शिलाई नेशनल हाईवे पर ज्वालापुर के पास सड़क किनारे खड़ा बड़ा पेड़ गिर गया। जिस कारण सड़क पूरी तरह बंद रही।
जिस कारण दोनों तरफ गाड़ियों की कतारें लग गई। पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही नेशनल हाईवे पर काम कर रही कंपनी के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचकर पेड़ को सड़क से हटा दिया तथा सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया।
उधर एनएचएआई के सहायक अभियंता सूर्य प्रताप सिंह ने बताया की सड़क पर पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर कंपनी के कर्मचारियों को भेज कर सड़क से पेड़ हटाकर यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है।