पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में लैब रिपोर्ट्स को अधिक विश्वसनीय बनाएंगे
अस्पताल स्टाफ की बैठक में बोले सीएमओ डॉ संजीव सहगल…..
सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में सीएमओ सिरमौर डॉ संजीव सहगल ने स्टॉफ की बैठक ली। बैठक के दौरान अस्पताल को नेशनल क्वालिटी सर्टिफिकेशन व कायाकल्प योजना प्रतिस्पर्धा की तैयारियों को लेकर व्यापक चर्चा की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ संजीव सहगल कहा कि सिविल अस्पताल पांवटा साहिब का नाम नेशनल क्वालिटी सर्टिफिकेशन के लिए प्रस्तावित है। इतना ही नहीं बल्कि अस्पताल कायाकल्प योजना में प्रदेश पहले भी दूसरा स्थान हासिल कर चुका है।
कई बार लैब की रिपोर्ट्स में वैरिएशन होने की बात सामने आई है। इसके सुधार के लिए सीएमसी मेडिकल कॉलेज के साथ टाइअप किया गया है। उनके साथ काम कर इसमें सुधार लाया जाएगा।
इसके साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट, सफाई व्यवस्था, आपात कालीन वार्ड की व्यवस्था में सुधार के लिए व्यापक कदम उठाए जाने पर चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि इसके लिए विभिन्न स्तर पर समितियों का गठन कर योजना को आगे बढ़ाया जाएगा। इसी श्रृंखला में एक ट्रेनिंग प्रोग्राम भी आयोजित किया गया।
बैठक के दौरान डॉ विधि डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी कंसलटेंट, डॉ केएल भगत डॉक्टर, सुधी गुप्ता, डॉ अंजुला जैन, डॉक्टर पियूष तिवारी, डॉ तुषार, डॉक्टर स्पर्श, नर्सिंग सुप्रिडेंट बिंदु रानी, मेट्रन सरोज पुंडीर, सुषमा सकलानी आदि उपस्थित थे।