पांवटा साहिब : पंजाब में दे चुकी है वारदात को अंजाम और अब…
बच्चों के ट्यूशन पढ़ने या कमरा किराए पर लेने के बहाने बनाती है संबंध…
पांवटा साहिब : पंजाब में छोटे बच्चों का अपहरण कर फिरौती वसूलने वाले गिरोह को दो महिला सदस्यों के प्रदेश में घुसपैठ की आशंका है।
बात दें कि पांवटा साहिब 3 राज्यों की सीमाओं से सटा होने के कारण पहले भी पड़ोसी राज्यों से अपराधियों के यहां शरण लेने के मामले आते रहे हैं।
पांवटा साहिब-शिलाई पुलिस की बड़ी कारवाई, स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार
वही दूसरी ओर ऐसे में हिमाचल पुलिस ने लोगों को सावधान करते हुए 2 महिलाओं के चित्र प्रसारित किए हैं। इसके बाद इलाके में पांवटा साहिब पुलिस सक्रिय हो गई है।
सूचना मिली है कि पंजाब के लुधियाना में इन महिलाओं ने बच्चों को किडनैप किया और पुलिस ने उन बच्चों को रेस्क्यू कर परिवार को सौंपा। लेकिन यह महिलाएं वहां से फरार होने में कामयाब हो गई। इनके हिमाचल प्रदेश में छिपे होने की आशंका है।
भाजपा विधायक विशाल नैहरिया मामले में कानून अपना काम करेगा : भाजपा
निलंबन के बाद आया कुल्लू के पूर्व एसपी गौरव सिंह का बयान…
बता दें कि ये महिलाएं छोटे छोटे बच्चो का अपहरण करती है। दोनों महिलाएं अंबाला की ओर बस में बेैठी थी। आशंका प्रकट की जा रही है कि हो सकता है कि दोनो ने हिमाचल की ओर रूख कर लिया हो। पंजाब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फोटो भी हिमाचल पुलिस को शेयर कर दी है।
ये महिलाएं ट्यूशन पढ़ाने के बहाने या अन्य कोई बहाना बनाकर कमरा किराए पर लेती है और आस पडोस में सम्बन्ध बढ़ाती है फिर छोटे बच्चो को ट्यूशन पढाती है।
कुल्लू प्रकरण : DIG मधुसूदन ने पुलिस मुख्यालय को सौंपी रिपोर्ट…
पावर कट : 26 व 27 जून को इन इलाकों में रहेगी विद्युत बाधित…
इसके बाद अपहरण कर रफूचक्कर हो जाती है। या किसी काम के बहाने से घरो में आती है। पहले घरो की रेकी करती है। यदि अपने आस पास ऐसे किसी संदिग्ध को देखें तो नजदीकी पुलिस थाना में सूचित करें।