पांवटा साहिब : होली मेले में विशाल दंगल का शानदार आयोजन! ओपन और सिरमौर केसरी वर्ग में पहलवानों ने दिखाया दम
पांवटा साहिब में होली मेले का रंग इस बार दंगल के साथ और गाढ़ा हो गया। 22 मार्च को हुए विशाल दंगल में पहलवानों ने अपनी ताकत से सभी को हैरान कर दिया।
उपमंडलाधिकारी गुंजित सिंह चीमा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मेले में दो दंगल प्रतियोगिताएं हुईं।
पहली ओपन वर्ग की थी, जिसमें कमल ने बाजी मारी। उन्हें 51 हजार रुपये और ट्रॉफी मिली। उपविजेता जितेंद्र को 31 हजार रुपये व ट्रॉफी दी गई।
दूसरी प्रतियोगिता सिरमौर केसरी वर्ग की थी। इसमें जसवीर ने जीत हासिल की और 30 हजार रुपये के साथ ट्रॉफी पाई। सुरेंद्र उपविजेता रहे, उन्हें 20 हजार रुपये मिले।
दंगल का आयोजन पांवटा साहिब में खूब धूमधाम से हुआ। दर्शकों ने पहलवानों का जोश बढ़ाया। पुरस्कार वितरण के दौरान माहौल उत्साह से भरा रहा।
इस मौके पर तहसीलदार ऋषभ शर्मा और नगर परिषद चेयरपर्सन निर्मल कौर भी मौजूद थीं। उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया व पार्षदों ने भी शिरकत की।
होली मेले में दंगल ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। स्थानीय लोगों ने इसे यादगार बताया। पहलवानों की ताकत और हौसले की हर कोई तारीफ कर रहा था।
गुंजित सिंह चीमा ने आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन संस्कृति को जीवंत रखते हैं। मेले में गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी से रौनक बढ़ गई।
यह दंगल पांवटा साहिब के होली मेले का मुख्य आकर्षण रहा। लोगों ने इसे खूब सराहा और अगले साल फिर से ऐसी प्रतियोगिता की उम्मीद जताई।