पांवटा साहिब: 20000 किमी सफर तय कर पांवटा साहिब पहुंचे अधिराज, आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए संदेश…
रोटरी क्लब पांवटा ने जमशेदपुर, झारखंड से साइकिल सवार आए अधिराज भरुआ का जोरदार स्वागत कर उनके हौसले को और बुलंद किया।
अधिराज भरुआ एक ऐसे होनहार व्यक्ति हैं जिन्होंने देश में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साइकिल से भारत भ्रमण का प्रण किया है।इसी प्रण को निभाते हुए ये 1 अक्टूबर 2021 को जमशेदपुर, झारखंड से निकले थे व साइकिल के थकान भरे सफर को निभाते हुए लेह को छूते हुए हिमाचल की तरफ आए ।
कल इन्होंने रोटरी नाहन का के साथ रात में नाहन में स्टे किया और करीब 1:00 बजे पांवटा साहिब पहुंचकर पोंटा रोटरी क्लब मान बढ़ाया है।
रोटरी प्रधान राकेश रहल व रोटरी मेंबर्स ने रोटरी सखी मेंबर्स के साथ मिलकर उनका स्वागत किया, और उनके खाने-पीने का संपूर्ण प्रबंध किया गया।
प्रधान रहल ने अधिराज के बारे प्रेस को अवगत कराया व उनकी सराहना की। उसके बाद अधिराज ने अपनी साइकिल यात्रा बारे संक्षेप में बताया। उन्होंने कहा की पूरे देश में अब तक जहां भी वो गए रोटरी क्लब ने उनका स्वागत किया व भरपूर सहयोग किया।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
रोटरी क्लब की तारीफ के साथ उन्होंने कहा की वो लोगों से राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने की अपील करते हैं य युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह देते हैं।साथ ही उन्होने रोटरी पांवटा की तारीफ व धन्यवाद भी किया।
प्रोजैक्ट के दौरान यहां प्रधान राकेश रहल, महेश खुराना, हिमांशु भाटिया, शांति स्वरुप गुप्ता, गुरपरीत सिंह शैली मोजूद रहे। साथ ही रोटरी सखी से मीनाक्षी रहल, ममता सत्ती, हरलीन चौधरी, डाक्टर सरबजीत चौधरी व रजनी कौर शमिल रहे।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।