पांवटा साहिब: 38 लाख 10 हजार में हुई प्लाट की नीलामी! नगर परिषद बैठक में लिया गया फैसला
पांवटा साहिब: ऐतिहासिक होली मेले को लेकर एक अहम बैठक के आयोजन के बाद प्लाट की नीलामी की गई है।
13 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित होने वाले होली मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, जिसमें आज नगर परिषद कार्यालय में बैठक कर ऑक्शन की गई है। इस नीलामी में 38 लाख 10 हजार रूपए में संजय ने प्लाट खरीदा है।
वहीं, लाइट का ठेका रविंदर ने 4 लाख 4 हजार में खरीदा है, जबकि झूलों की नीलामी 28 तारीख को की जानी है।
एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा
एसडीएम एवं अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी गुंजीत चीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसमें सबसे पहले संजय ने 38 लाख 10 हजार रुपये में प्लाट खरीदा है।
लाइट व्यवस्था का ठेका रविंदर को 4 लाख 4 हजार रुपये में दिया गया। वहीं, झूलों की नीलामी 28 तारीख को की जाएगी।
नगर परिषद के अनुसार, इस बार का होली मेला भव्य और आकर्षक होगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ झूले, खानपान स्टॉल और विभिन्न मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे। प्रशासन मेले को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है।
इस बैठक में एसडीएम एवं अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी पांवटा साहिब गुंजीत चीमा, नगर परिषद की अध्यक्ष निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओपी कटारिया सहित सभी पार्षद गण मौजूद रहे।