पांवटा साहिब: SIU ने 384 ट्रामाडोल कैप्सूल जब्त किए, एक गिरफ्तार……
पांवटा साहिब। विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। 12 मई 2025 को मटक माजरी के पास 384 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद हुए। यह प्रतिबंधित दवा मोटरसाइकिल पर रखे बैग से मिली।
मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर HP17H-5641 (स्प्लेंडर) है। पुलिस ने रमजान उल हक (30) को हिरासत में लिया। वह भगवान पुर, माजरा का निवासी है। जब्ती पानी की टंकी के पास हुई।
पुलिस ने माजरा थाने में NDPS एक्ट की धारा 22 के तहत FIR दर्ज की। जांच अभी जारी है। SIU ने नशा तस्करी पर नकेल कसने की प्रतिबद्धता जताई।
रमजान उल हक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी है। पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में भी जुटी है। स्थानीय लोग इस कार्रवाई से संतुष्ट हैं।
नशे के खिलाफ यह अभियान क्षेत्र में बढ़ते मादक पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाने का प्रयास है। पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील की।
SIU की यह सफलता नशा तस्करों के लिए चेतावनी है। पांवटा साहिब पुलिस ने जनता से सूचना साझा करने को कहा। मामले मे पुष्टि डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र सिंह ठाकुर ने की है।