पावंटा साहिब में जंगली हाथियों का तांडव, इन इलाकों में धान की फसल की बर्बाद…
पांवटा साहिब के बहराल और सतीवाला गांव में हाथियों के झुंड ने तांडव मचाया है। हाथियों ने किसानों की फसलों को तहस-नहस कर दिया। किसानों में हाथियों को लेकर भय का माहौल है। वहीं, फसल बर्बाद होने की वजह से उनमें रोष भी है।
बहराल के परविंद्र सिंह व सतीवाला के रणदीप सिंह व अन्य किसानों ने बताया कि हाथियों ने खेतों में खड़ी धान की फसल मे भारी नुकसान पहुंचा है। साथ ही खेतों के चारों तरफ लगाई गई तारें भी तोड़ डाली है।
उन्होंने फोरेस्ट विभाग से गुहार लगाई है कि हाथियों के झुंड को दोनों गांव से बाहर किया जाए ताकि आने वाले समय मे ऐसा और नुकसान किसानों को न झेलना पड़े। अगर समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान चुप नहीं बैठेंगे।
भारतीय किसान यूनियन पांवटा ब्लॉक अध्यक्ष जसविंद्र सिंह ने बताया कि इससे पहले हाथियों के झुंड ने गेहूं की फसल को तहस-नहस किया और अब धान की फसल को बर्बाद कर दिया है। किसानों को हुआ नुकसान भारतीय किसान यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगा जल्द ही कोई समाधान नहीं हुआ तो फोरेस्ट विभाग का घेराव किया जाएगा।