in

पावंटा साहिब में दो गुटों में खूनी संघर्ष, वीडियो हुआ वायरल

पावंटा साहिब में दो गुटों में खूनी संघर्ष, वीडियो हुआ वायरल

पावंटा साहिब में दो गुटों में खूनी संघर्ष, वीडियो हुआ वायरल

देखें कैसे सिविल अस्पताल के बाहर भिड़े युवा, वीडियो वायरल..

पावंटा साहिब में सोमवार रात का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरस हो रहा है। जिसने दो गुट के युवा आपस में भीड़ गए। युवा किस बात को लेकर आपस में उलझे हैं, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है।

पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि एक युवा अस्पताल से बाहर निकल रहा था इसी दौरान अज्ञात कुछ युवाओं ने उस पर हमला कर दिया। उक्त युवा भी इन हमलावर को पहचान नहीं सका है। हालांकि कुछ देर बाद इस युवा को छुड़ाने के लिए उस के पक्ष में भी कुछ लोग उतर आए।

Indian Public school

इसी बीच का वीडियो वायरस हुआ है। वायरल वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि कुछ युवा दो गुटों में आमने-सामने हो गए है, जिसके बाद उनमें पहले लात घुसे व फिर बाद में कुर्सी, डंडे लेकर भी एक दूसरे पर वार करते नजर आए।

Bhushan Jewellers 2025

हालांकि इस दौरान किसी को भी चोट नहीं आई है। कुछ समय उपरांत खुद ही दोनों गुट के युवा तितर-बितर हो गए। इस दौरान चारों और लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई थी। जिसमें कईयों ने उनकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी।

वहीं, दूसरी ओर उपमंडल पांवटा के तहत फॉरेस्ट सेंचुरी सिंबलवाड़ा के धुत्तनपुर में गुर्जरों के डेरे स्थित हैं। वहां भी बीते कल दो गुट आमने-सामने हो गए। जिनमें जमकर लड़ाई हुई है। इस दौरान कुछ को चोटें भी आई है।

बताया जा रहा है गुज्जर आपस में पुरानी रंजिश के चलते आमने-सामने हो गए। जिस दौरान पहले बहस बसाई व बाद में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दोनों गुटों में डंडों से वार हुआ है। जिसमें कुछ को चोटे आई है, उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है। जबकि दोनों की ओर से शिकायतें दर्ज की गई है।

देखें वीडियो :

https://youtu.be/ncx4J8Zk7zQ

इस बारे में डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि युवाओं की लड़ाई का मामला संज्ञान में आया है। जिसमें एक युवा से पूछताछ की गई हैं।जबकि सिमबलवाड़ा के धुत्तनपुर में दो गुर्जर गुटों में जमकर लड़ाई हुई है। जिसमें क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है। इस दौरान कुछ को मामूली चोटें भी आई हैं।

Written by Newsghat Desk

कलगीधर ट्रस्ट के प्रमुख डा देवेंद्र सिंह ने ग्रहण किया पद्मश्री

कलगीधर ट्रस्ट के प्रमुख डा देवेंद्र सिंह ने ग्रहण किया पद्मश्री

हिमाचल में पेट्रोल ने मारा शतक, डीजल भी पंहुचा 85.10 प्रति लीटर, जानें कहां कितने दाम

हिमाचल में पेट्रोल ने मारा शतक, डीजल भी पंहुचा 85.10 प्रति लीटर, जानें कहां कितने दाम