in ,

पावंटा साहिब: 19 से 26 जनवरी तक गीता भवन मंदिर में होंगे ये भव्य कार्यक्रम

पावंटा साहिब: 19 से 26 जनवरी तक गीता भवन मंदिर में होंगे ये भव्य कार्यक्रम

पावंटा साहिब: 19 से 26 जनवरी तक गीता भवन मंदिर में होंगे ये भव्य कार्यक्रम

 

पावंटा साहिब में सनातन धर्म सभा के द्वारा संचालित गीता भवन मंदिर में नव मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 19 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सभी शहरवासियों को निमंत्रण दिया गया है।

यह रहेंगे कार्यक्रम……

Bhushan Jewellers Nov

गुरुवार 19 जनवरी को सुबह आठ बजे यमुना घाट पर नव मूर्तियों का अभिषेक व हवन करने के साथ नगर परिक्रमा व निशान यात्रा निकाली जाएगी जो साढ़े गयारह बजे बद्रीपुर शिव मंदिर से होकर गीता भवन मंदिर तक आएगी।

इतना ही नही 20 जनवरी से 25 जनवरी तक मुख्य कार्यक्रम का आयोजन रहेगा जिसमें नव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पूजन सुबह आठ बजे से शुरुआत होगा जबकि सांय की आरती होगी।

वहीं गुरुवार 26 जनवरी को साढ़े 9 बजे हवन शुरु करने के साथ भव्य संकीर्तन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति होगी।

बता दे की नवनिर्मित गीता भवन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा संकीर्तन महोत्सव का आयोजन भी करवाया जा रहा है,शिवलिंग और शिव परिवार ,हनुमान जी ,लक्ष्मी नारायण जी,दुर्गा माता,राम दरबार,राधा कृष्ण,और खाटू श्याम बाबा जी नव ग्रह ये मूर्तियां स्थापित होगी, पूरे कार्यक्रम का संचालन सनातन धर्म सभा की देखरेख में किया जा रहा है।

गौर रहे की मंदिर भवन का निर्माण अभी तक तकरीबन 3 करोड़ तक हो चुका है,जिसमें मध्यम वर्ग के लोगों के लिए ठहरने की व्यवस्था भी की गयी है इतना ही नही यहाँ एक हाल भी बना है जिसमें कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाएगा।

सनातन धर्मा सभा के सदस्यों में प्रधान राजेंद्र अग्रवाल, अनिल गुप्ता, दिनेश गुप्ता,मयंक महावर,अजय संसरवाल , नीरभ गुप्ता,अजय मंगल,मुकेश गुप्ता,राकेश कश्यप,गर्वित गुप्ता ,मयंक सिंघल,नीरज गुप्ता आदि कार्यक्रम का संचालन करेंगे।

Written by Newsghat Desk

जाने माने भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा पहुंचे गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब

जाने माने भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा पहुंचे गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब

पांवटा साहिब राजकीय कन्या विद्यालय में गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के चुनाव संपन्न, विस्तार में पढ़ने के लिए जारी रखिए….

पांवटा साहिब राजकीय कन्या विद्यालय में गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के चुनाव संपन्न, विस्तार में पढ़ने के लिए जारी रखिए….