पावर कट : इन इलाकों में 5 दिन रहेगी विद्युत बाधित, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नहीं आएगी बिजली
HT लाइनों पर मरम्मत कार्य के चलते, लगेंगे पावर कट
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के विद्युत उपमंडल जलोग के सहायक अभियंता पीसी हरनोट ने बताया कि विद्युत उपमंडल जलोग के अंतर्गत 13 जुलाई से 16 जुलाई तक विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली बोर्ड ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। इसके अलावा बिजली तारों की मरम्मत का काम मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा। बारिश होने की स्थिति में मरम्मत का कार्य रोक दिया जाएगा।
बिजली बोर्ड की ओर से कहा गया है कि गुम्मा कढार फीडर में एचटी लाइन की तारों की कसावट करना बेहद जरूरी है। इसलिए बारिश के दिनों में तारों पर पेड़ों की टहनियां गिरने के चलते विद्युत आपूर्ति बंद न हो, इसलिए इसकी मरम्मत की जा रही है।
विद्युत उपमंडल जलोग के सहायक अभियंता पीसी हरनोट ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 केवी गुम्मा कढार फीडर में हाई टेंशन लाइन की मरम्मत कार्य के चलते 13 जुलाई को गांव खैरा, चौकी, लुणसू BSNL टावर पीपलूघाट, बिंदला, डवारू और आसपास के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।
14 जुलाई को गांव भराड़ा जैशी और आसपास के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।
इसी तरह 15 जुलाई को गांव कोठी, ओगली, परलोग बठोरा, पंदोआ, संदोआ, धरोगड़ा, डमोग, आयशा, क्यालू और आसपास के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
16 जुलाई को गांव गढेरी, बनुना, रेवग, गड़ाउ एलडब्ल्यू एसएस हिमरी प्रथम, द्वितीय और आसपास के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।