पावर कट: शनिवार की इन इलाकों में रहेगी विद्युत बाधित
आवश्यक मुरम्मत कार्यों के कारण 11 केवी लोकल फीडर सराहां के अंतर्गत आने इलाकों में विद्युत कट रहेगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंण्डल सराहा ने बताया के इस दौरान सब्जी मंडी भवन के ऊपर से बिजली की तारें स्थानांतरण तथा जरूरी मरम्मत व रखरखाव कार्य किया जाना है।
इस दौरान गांव सराहां के अंतर्गत आने वाले स्थानों जैसे जबालटु, उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट/न्यायाधीश कार्यालय 3 दिसंबर को प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।