in

पास पड़ोस : उत्तराखंड में तीन हफ्तों में 23 गुना बढ़ी मृतकों की तादाद….

पास पड़ोस : उत्तराखंड में तीन हफ्तों में 23 गुना बढ़ी मृतकों की तादाद….

कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी हुआ सात गुणा इजाफा 

हिमाचल प्रदेश से उत्तराखंड आने जाने वाले सावधान, पढ़ें कैसे बिगड़ रहे हालात

न्यूज़ घाट/देहरादून

Bhushan Jewellers Nov

हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में कोरोना महामारी से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। प्रदेश सरकार के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। नतीजा संक्रमितों और मृतकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार हालातों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले तीन हफ्तों के दौरान मृतकों की संख्या में 22 गुना से ज्यादा का बढौतरी हुई है। इस दौरान संक्रमितों की संख्या भी करीब सात गुना बढ़ी है।

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते तीन हफ्तों में संक्रमितों और मृतकों की संख्या कई गुना बढ़ चुकी है। खुद स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े इसकी पुष्टि कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : कोरोना के चलते हिमाचल की मृत्यु दर राष्ट्रीय दर की तुलना से अधिक…

ऊर्जा मंत्री ने कोरोना संकर्मितों से की बात, जारी किए ये हेल्पलाइन नंबर….

विभागीय सूत्रों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में चार से 10 अप्रैल के दौरान कुल 27 संक्रमितों की मौत हुई व 5765 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। अगले हफ्ते मृतकों की संख्या करीब चार गुना बढ़कर 104 तक पहुंच गई। संक्रमितों की संख्या भी दोगुनी से ज्यादा बढ़कर 13924 हो गई।

18 से 24 अप्रैल के दौरान मृतकों की संख्या में दोगुने से ज्यादा का इजाफा हुआ और यह संख्या 246 तक पहुंच गई। दूसरी ओर संक्रमितों की संख्या में भी करीब दोगुनी बढ़ोतरी हुई। इस दौरान प्रदेश भर में 26023 लोगों में कोरोना मिला।

ये भी पढ़ें : स्वर्गधाम में लाशों व बाहर एम्बुलेंस की लंबी कतारें…..

कांग्रेस : लॉकडाउन पर सख्त फैसला ले सरकार : अश्वनी शर्मा

सबसे भयावह स्थिति 25 अप्रैल से एक मई के दौरान रही जब कुल 629 लोगों की मौत हुई। इस दौरान संक्रमित होने वालों की संख्या भी 29581 तक पहुंच गई।

चिंताजनक, इस दौरान कितनी बढ़ी सैंपलिंग…..

जिस दौरान मृतकों और संक्रमितों की संख्या में कई गुना इजाफा हुआ, उस दौरान कुल जांच की संख्या में बहुत ज्यादा इजाफा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें : कैबिनेट पर नजर, आज हो सकता है  लॉकडाउन पर फैसला….

नाहन में आउटसोर्स पर तैनात होंगे कर्मचारी, पढ़ें किन पदों पर होगी नियुक्ति

चार से 10 अप्रैल के दौरान 2,39,522 और 25 अप्रैल से एक मई के बीच 2,78,206 लोगों की जांच की गई। इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस भी करीब छह गुना बड़े हैं। 2241 केस तीन हफ्ते में बढ़कर 51127 तक पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ेंजॉब अलर्ट : एसबीआई ने क्लर्क पदों के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन

जॉब अलर्ट : 17 जल रक्षकों की होगी नियुक्ति, जल्द करें आवेदन

बाप ने बेटियों को बनाया हवस का शिकार, पढ़ें कैसे हुआ खुलासा…..

Written by newsghat

कैबिनेट पर नजर, आज हो सकता है  लॉकडाउन पर फैसला….

कैबिनेट पर नजर, आज हो सकता है लॉकडाउन पर फैसला….

अब जानवरों में कोरोना के लक्षण, हिमाचल में अलर्ट जारी….

अब जानवरों में कोरोना के लक्षण, हिमाचल में अलर्ट जारी….