in

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 किग्रा चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार…

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 किग्रा चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार…

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 किग्रा चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार…

प्रदेश पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने नशे की बड़ी खेप के साथ के एक नेपाली मूल के तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जिला कुल्लू की पुलिस टीम द्वारा नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत पुलिस ने मणिकर्ण घाटी के छलाल में एक नेपाली व्यक्ति को 2.007 किलोग्राम चरस सहित धर दबोचा।

कुल्लू एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि बीते दिन विशेष जांच शाखा की टीम पैदल पगडंडी रास्ते से गश्त करती हुई कटागला से छलाल की ओर जा रही थी।

Bhushan Jewellers Dec 24

समय करीब 4.30 बजे शाम छलाल गांव की तरफ से पैदल पंगडंडी रास्ते से एक व्यक्ति पुलिस पार्टी की ओर आ रहा था। जिसने अपने दाएं हाथ में एक पीले रंग का चमकीला बैग उठा रखा था।

जैसे ही यह व्यक्ति पुलिस पार्टी के करीब पहुंचा व अपने सामने पुलिस पार्टी को देखा तो एकदम रुक गया व साथ वाले जंगल में पर्पल होटल की ओर भागा। जिसे 10-15 कदमों की दूरी पर काबू किया गया।

उन्होंने बताया कि काबू किये व्यक्ति ने अपना नाम विकास मगर पुत्र स्व0 दिल बहादुर निवासी वार्ड 1 गांव व डा घर कोतेसोर आंचल वागमती काठमांडू न 40 साल हाल रिहाईश किरायेदार कृष्ण निवासी रसोल बताया। विकास मगर के बैग से तलाशी के दौरान 2.007 किलोग्राम चरस बरामद की गई।

पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शरू कर दी है। कुल्लू एचपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि जिला में किसी भी तरह का नशा करने और नशे के कारोबारियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।

Written by Newsghat Desk

इलाके में बेसहारा पशुओं ने मचाया कहर, ग्रामीणों ने लगाई गुहार

इलाके में बेसहारा पशुओं ने मचाया कहर, ग्रामीणों ने लगाई गुहार

Loan Tips : बिना गारंटी ले सकते है 5 लाख तक का Paytm Loan, रोजाना किस्तों में कर सकते है भुगतान

Loan Tips : बिना गारंटी ले सकते है 5 लाख तक का Paytm Loan, रोजाना किस्तों में कर सकते है भुगतान