पुलिस भर्ती को लेकर जल्द होगा बड़ा खुलासा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन का दावा
मामला दर्ज करने के लिए तीन दिन तक लड़ते रहे अधिकारी, जल्द आएगी ऑडियो टेप
हिमाचल प्रदेश में पुलिस परीक्षा भर्ती पेपर लीक होने के बाद सरकार द्वारा इसकी जांच की जा रही है लेकिन विपक्षी द्वारा इसको लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं ओर जल्द इस इसमे बड़ा खुलासा करने का दावा किया ओर पुलिस पर मामला दर्ज न करने के आरोप लागए है।
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में अधिकतर भर्तियां या तो कोर्ट में है या उसके पेपर लीक हो जाते हैं और यह सब बिना साजिश के संभव नहीं हो सकता है।
पुलिस भर्ती में भी कुछ ऐसा ही सामने आ रहा है। पुलिस भर्ती पेपर लीक होने के 3 दिन तक मामला दर्ज करने को लेकर जिला और राज्य के अधिकारियों के बीच बहस बाजी होती रही ओर आपस मे ही झगड़ते रहे।
मामला दर्ज करने के लिए राज्य के अधिकारी कुछ बोलते थे तो निचले स्तर के अधिकारी कुछ और और मुख्यमंत्री कार्यालय से परिणाम जारी करने के निर्देश का हवाला दिया जा रहा था।
पुलिस अफसरों के बीच की बहस बाजी का जल्दी ऑडियो टेप सामने आने वाला है इन अधिकारियों में से ही एक अधिकारी ने यह सारा वार्तालाप को रिकॉर्ड कर लिया है जो जल्द ही लोगों के बीच आने वाली है और सब्जी और सब चीजों का पर्दाफाश होगा।
उन्होंने कहा प्रदेश में भाजपा सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम साबित हो रही है और प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ यह सरकार खिलवाड़ करने में जुटी है युवा सरकारी नौकरी में भर्ती होने की उम्मीद लगाए बैठे होते हैं और यह सरकार उन्हें रोजगार तक नहीं दिला पा रही है।