in

पुलिस सिपाही पद की अनुबंध अवधि घटाकर 2 वर्ष की जाए

पुलिस सिपाही पद की अनुबंध अवधि घटाकर 2 वर्ष की जाए

पुलिस सिपाही पद की अनुबंध अवधि घटाकर 2 वर्ष की जाए

हिप्र सेवानिवृत्त अराजपत्रित पुलिस कर्मचारी कल्याण संगठन ने उठाई मांग

हिप्र सेवानिवृत्त अराजपत्रित पुलिस कर्मचारी कल्याण संगठन जिला सिरमौर मुख्यालय पांवटा साहिब के कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक संगठन के अध्यक्ष एमआई खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक के दौरान हिप्र सरकार द्वारा पुलिस विभाग में सिपाही पद के अनुबंध काल को 8 वर्ष से कम करके 5 वर्ष करने के लिए संगठन ने सीएम का आभार जताया।

इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों ने मांग है कि अन्य विभागों के कर्मचारियों की अनुबंध अवधि की तर्ज पर पुलिस विभाग में सिपाही पद की अनुबंध अवधि भी 2 वर्ष की जाए।

Bhushan Jewellers Dec 24

बैठक मैं यह भी निर्णय लिया गया कि पिछले दिनों में कई बार जिला सिरमौर ओर पांवटा साहिब के क्षेत्र में शरारती तत्वों द्वारा शरण लेकर विभिन्न प्रकार की आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।

जिनकी रोकथाम की बहुत आवश्यकता हैं। सरहदों पर केवल पड़ोसी राज्यों में चुनाव के समय व अति वशिष्ठ व्यक्तियों के आगमन पर ही वाहनों की पूरी तरह से चैकिंग की जाती हैं अन्यथा नही।

जिसके लिए संगठन पुलिस अधीक्षक सिरमौर एवं उप मण्डल पुलिस अधिकारी पांवटा साहिब से आग्रह करता है कि हिप्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए औऱ शरारती तत्वों के आने जाने पर नजर रखने के लिये पहले की तरह राज्यों की सरहदों पर नियमित तौर पर सभी वाहनों की सही प्रकार से चेकिंग व पूछताछ की जाए। ताकि किसी भी होने वाली अप्रिय घटना से बचा जा सके।

इसके साथ ही जिला के सभी पुलिस थाना में बने रोड सेफ्टी क्लबों में ग्रामीण व सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों को भी सदस्य बनाया जाये। ताकि ग्रामीण एवं सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी सदस्य भी अपने क्षेत्रों की समस्याओं को रोड सेफ्टी कल्ब के ध्यानार्थ ला सके और उस समस्या के निपटारे में सहयोग भी कर सके।

हिप्र सेवानिवृत्त अराजपत्रित पुलिस कर्मचारी कल्याण संगठन मुख्यालय पांवटा साहिब ने आम जनता से अपील की कि बद्रीपुर चौक से विश्वकर्मा चौक तक सड़क के दोनों औऱ बने फुट पथ पर जगह जगह बहुत लोग चार व दो पहिया वाहन खड़ा कर देते है। जिससे सभी पैदल चलने वालों को कठिनाई आती हैं इसलिए सभी लोगों से निवेदन है की कोई भी सज्जन किसी भी प्रकार का वाहन फुट पाथ पर खड़ा न करे।

उपरोक्त संगठन पुलिस विभाग एवं आम जनता की हर प्रकार की सहायता के लिए हमेशा तत्पर हैं जिसके लिए 8219701667, 9418116488 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

बैठक में अध्यक्ष एमआई खान के साथ सचिव बलबीर सिंह, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह, भाग्यवती, सरोज बाला, रविंदर कुमार, सुशील कुमार, श्रवण कुमार, कुंदन सिंह, गुरशरण सिंह मिंटा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में 27 फरवरी को 145 बूथों पर पिलाई जाएगी पल्स पोलियो की खुराक : विवेक महाजन

पांवटा साहिब में 27 फरवरी को 145 बूथों पर पिलाई जाएगी पल्स पोलियो की खुराक : विवेक महाजन

हिमाचल में की हड़ताल तो कटेगा वेतन, दर्ज होगी एफआईआर

हिमाचल में की हड़ताल तो कटेगा वेतन, दर्ज होगी एफआईआर