Fair deal
Dr Naveen
in

पूर्व सैनिक संगठन ने हर्षोल्लास से मनाया संगठन का स्थापना दिवस, ये रहे कार्यक्रम

पूर्व सैनिक संगठन ने हर्षोल्लास से मनाया संगठन का स्थापना दिवस, ये रहे कार्यक्रम
Shubham Electronics
Paontika Opticals

पूर्व सैनिक संगठन ने हर्षोल्लास से मनाया संगठन का स्थापना दिवस, ये रहे कार्यक्रम

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र द्वारा पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजित किया गया।

Shri Ram

इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर समाज सेवक व उद्यमी नरेन्द्र पाल सिंह सहोता, विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्नल नरेश चौहान, बतौर सम्मानित अतिथि श्रीमती देविंदर सहानी, प्रधानाचार्य, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल आदि सदस्यों ने शिरकत की।

इस कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र की वीरनारियां व पूर्व सेनिक परिवार सहित उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उपस्थित सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों को सम्मानित किया गया।

संगठन के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठुंडू ने संगठन द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों तथा भविष्य के कार्य की रूपरेखा पर वक्तव्य पेश किया तदोपरांत वीरनारियों का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सम्मान किया गया।

इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने नम आंखों से उनके चहेतों द्वारा दिए गए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान को याद किया गया। अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती देवेन्द्र सहानी, प्रधानाचार्य गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल ने संगठन के कार्य की सरहाना की और कई सुझाव भी दिऐ।

JPERC 2025
Diwali 02

मुख्यअतिथि नरेंद्र पाल सिंह सहोता ने सैनिक परिवार और समाज सेवा के लिए संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए उनकी जमकर सराहना की तथा संगठन की लग्न और मेहनत की जमकर तारीफ की। उसके उपरांत संगठन की कार्यकारिणी को उनके द्वारा किए गए अनुसरणीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

Diwali 03
Diwali 03

मुख्य अतिथि नरेंद्र पाल सिंह सहोता ने वीरनारियों, सेनिक हितों तथा जन सेवा के कार्यों के लिए संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए उनकी जमकर तारीफ की और विश्वास दिलाया कि हम सब मिलकर इन सभी जरूरी कार्यों को पूरा करेंगे।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरखुवाला के बच्चों का सर्जिकल स्टराईक पर नाटय मंचन से उपस्थित श्रौताओं में वीर रस धारा का प्रवाह हुआ।

बीकेडी स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रसतुत गिद्दा पर सभी लोग झुम उठे। उसके बाद दुन वैली स्कूल की छात्राओं ने सेना पर मार्मिक प्रस्तुति पैश की।

उसके बाद गुरु नानक मिशन स्कूल के छात्रों ने पहाड़ी नाटी की प्रस्तुती देकर सबका मन मोह लिया। उसके बाद मुख्य आकर्षण के रूप में मशहूर उतराखंड व हिमाचल के लोक गायक अरविंद राणा व अनुप झांगटा ने अपनी पूरी टीम के साथ शिरकत की। उन्होंने हिंदी, पंजाबी, सूफी व पहाड़ी गाने गाकर उपस्थित लोगों की वाह वाही लूटी।

इस कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र से मुख्य रूप से संगठन की कौर कमेटी से संरक्षक डॉ. एसपी खेड़ा, पूर्व अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह चौहान, हरदेश बत्रा, जीवन सिंह, अध्यक्ष करनैल सिंह, उपाध्यक्ष नरेन्द्र ठुंडू व सवर्णजीत, सचिव संतराम चौहान, सह सचिव मोहन सिंह चौहान व गुरदीप, कोषाध्यक्ष तरुण गुरंग, सह-कोषाध्यक्ष सुखविंद्र, मीडिया प्रभारी नरेश कुमार व दीपू ठुंडू तथा सभी पूर्वसैनिक परिवार एवं वीरनारियां और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Written by Newsghat Desk

चंदेश्वर महादेव चंदपुर में भागवत सप्ताह का समापन, सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण…..

चंदेश्वर महादेव चंदपुर में भागवत सप्ताह का समापन, सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण…..

Credit Score 2023 : क्रेडिट स्कोर खराब है, घबराएं नहीं सिबिल स्कोर खराब होने पर भी मिल सकता है लोन, जान लें कैसे

Credit Score 2023 : क्रेडिट स्कोर खराब है, घबराएं नहीं सिबिल स्कोर खराब होने पर भी मिल सकता है लोन, जान लें कैसे