Fair deal
in

पेटीएम का जबरदस्त फीचर बिना इंटरनेट हो सकता है पेमेंट….

पेटीएम का जबरदस्त फीचर बिना इंटरनेट हो सकता है पेमेंट….
Shubham Electronics
Paontika Opticals

पेटीएम का जबरदस्त फीचर बिना इंटरनेट हो सकता है पेमेंट….

कैसे काम करता है ये नया फीचर……..

 

Shri Ram

जब से लॉकडाउन लगा और कोरोना काल आया तब से ही ऑनलाइन पेमेंट में इजाफा हुआ| अब लोग चाहे मॉल में जाएं या फिर छोटी मोटी दुकानों में हर जगह यह सुविधा उपलब्ध हो गई है| बहुत लोग इसका अच्छा खासा इस्तेमाल भी कर रहे हैं क्योंकि यह सुरक्षित और विश्वसनीय है इसमें तुरंत पैसे का लेन देन हो जाता है|

अगर सबसे तेज पेमेंट करने वाले अरे की बात करें तो उसमें गूगल पर और पेटीएम का नाम सबसे ऊपर आता है| कुछ दिन पहले ही पेटीएम में एक जादुई फीचर आया है जिसकी मदद से आप बिना ऐप खोलें पेमेंट संभव हो गया है वह भी बिना इंटरनेट| के मतलब इसमें इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ती| तो आइए जानते हैं कैसे होता है यह फीचर|

पेटीएम ने अपने एप को और स्मार्ट बनाने के लिए जल्द ही में टैप टू पै नाम का फीचर लॉन्च किया है| यही वह फीचर है जिसकी मदद से बिना ऐप खोलें किसी को भी पेमेंट किया जा सकता है वह भी बिना इंटरनेट के|

फोन में क्या चाहिए जरूरतें…..

JPERC 2025
Diwali 02

पहला : आपका पेटीएम एप अपडेट होना चाहिए|

Diwali 03
Diwali 03

दूसरा : ऐप में एक्टिव डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड लिंक होना चाहिए|

कैसे काम करता है नया फीचर……..

स्टेप १ : सबसे पहले अपने फोन में पेटीएम ऐप को ओपन करें|

स्टेप 2: अब इस ट्रेन को नीचे स्क्रॉल करें और माय पेटीएम सेक्शन में जाएं वहां पर आपको टैप टू पे का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें|

स्टेप 3: सबसे नीचे एड न्यू कार्ड पर क्लिक करें और अपने कार्ड की डिटेल को ऐड करें ध्यान रहे आप पहले से भी सेव यह हुए कार्ड को एड कर सकते हैं|

स्टेप 5: अब टुर्म एंड कंडीशन को स्वीकार करें और वेरिफिकेशन के लिए प्रोसीड पर क्लिक करें|

स्टेप 6 : टैप टू पे का उपयोग करके पेमेंट करने के लिए अपने स्मार्टफोन को उनलॉक कर एनएफसी को एक्टिवेट करें|

स्टेप 7 अब अपने स्मार्टफोन को एनएफसी एक्टिवेटेड पीओएस मशीन के पास ले जाएं और पेमेंट होने तक उसके पास ही रखें|

5000 उससे अधिक का लेनदेन करना हो तो मशीन में अपने कार्ड का पिन कोड डालना होगा|

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

प्रदेश के विकास में ठेकेदारों की अहम भूमिका : सुखराम चौधरी

प्रदेश के विकास में ठेकेदारों की अहम भूमिका : सुखराम चौधरी

Cryptocurrency News : विवादों के बावजूद Cryptocurrency निवेश के मामले में भारतीय दुनिया में दूसरे स्थान पर

Cryptocurrency News : विवादों के बावजूद Cryptocurrency निवेश के मामले में भारतीय दुनिया में दूसरे स्थान पर