in

पैराएथलीट प्रतियोगिता में दिखा दिव्यांग बच्चों का हौंसला, डीसी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

पैराएथलीट प्रतियोगिता में दिखा दिव्यांग बच्चों का हौंसला, डीसी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
पैराएथलीट प्रतियोगिता में दिखा दिव्यांग बच्चों का हौंसला, डीसी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

पैराएथलीट प्रतियोगिता में दिखा दिव्यांग बच्चों का हौंसला, डीसी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

सिरमौर में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों का किया जायेगा आयोजन : आरके गौतम

विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर आज जिला सिरमौर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में एक दिवसीय जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सिरमौर जिला पैरास्पोर्टस के द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसायटी नाहन के सौजन्य से किया गया; जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने की।

खेलकूद प्रतियोगिता आरम्भ करवाने के पश्चात् उपायुक्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चांे को खेलकूद व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि इनके मनोबल को बढ़ाया जा सके जिससे आने वाली बड़ी खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी ये बच्चे भाग लेकर अपनी प्रतिभा को दिखा सकें।

उपायुक्त ने बताया कि आने वाले समय में जिला भर में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आज इस प्रतियोगिता में विजय रहने वाले खिलाड़ी इस माह के अन्त मे होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए धर्मशाला जायेंगे। एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में दृष्टि बाधित लड़कों की श्रेणी के 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर संदीप, द्वितीय स्थान पर विरेन्द्र व तृतीय स्थान पर सोहन सिंह रहे।

Bhushan Jewellers Dec 24

इसी प्रकार, शारीरिक दिव्यांग श्रेणी के अपर श्रेणी में 100 मीटर लड़कियों की दौड़ में निशा तथा लोअर श्रेणी में सुमन प्रथम स्थान पर रहीं। अन्डर-19 लोअर श्रेणी दिव्यांग में लड़कों की दौड में महेश ने प्रथम, हिमांशु ने द्वितीय तथा दलीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार, लोअर श्रेणी दिव्यांगता की 50 मीटर वॉक में 19वर्ष से अधिक आयु वर्ग में ओमकार सिंह पहले व मेला राम दूसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार, अपर श्रेणी दिव्यांगता की लड़कों की 100 मीटर दौड में लखविन्द्र सिंह पहले, महेश दूसरे तथा अमन तीसरे स्थान पर रहे।

इस प्रतियोगिता में मानसिक रूप से 70 प्रतिशत आईक्यू वाले दिव्यांग लड़कों की 100 मीटर दौड में हेमचन्द पहले, उमेश दूसरे तथा सन्जू तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार, दृष्टि बाधित दिव्यांग की 200 मीटर दौड़ में संदीप प्रथम व विरेन्द्र सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। शारीरिक रूप से दिव्यांग लड़कों की वरिष्ठ श्रेणी में लख्विन्द्र प्रथम, महेश चौधरी द्वितीय और रवि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। व्हील चेयर श्रेणी मे गीता देवी ने शॉट पुट मे प्रथम जबकि पुरुष वर्ग मे अनिल कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता रहे प्रतिभागियों को सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका चंद्रा ने मेडल प्रदान करके सम्मानित किया।

इस अवसर पर सिरमौर जिला पैरास्पोर्ट्स एसोसिएशन ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी तथा कलगीधर ट्र्स्ट बडूसाहिब का सहयोग के लिए धन्यवाद किया व रेडक्रॉस के सभी पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल, अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर, सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका चंद्रा, जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा व जिला रैडक्रास सोसायटी के सदस्यों के अलावा सिरमौर जिला पैरास्पोर्ट्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप सिंह, महासचिव सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Written by

प्रदेश कांग्रेस में सीएम पद के लिए 12 उम्मीदवार : सुखराम चौधरी

प्रदेश कांग्रेस में सीएम पद के लिए 12 उम्मीदवार : सुखराम चौधरी

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत कार्यशाला, DC ने पंचायत प्रतिनिधियों से किया यह आग्रह

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत कार्यशाला, DC ने पंचायत प्रतिनिधियों से किया यह आग्रह