प्रदर्शनकारियों को धरना स्थल खाली करने के लिए नोटिस जारी…
प्रदर्शनकारियों ने लौटाया, कहा नोटिस इंग्लिश में, हिंदी में भेजो…
सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में रेडियोलॉजिस्ट की मांग को लेकर धरना पर बैठे पावंटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच के धरने को 8 दिन पूरे हो चुके हैं। प्रदर्शन को चलते 9वें दिन प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को नोटिस जारी कर धरना स्थल खाली करने के निर्देश दिए हैं।
जारी नोटिस में कहा गया है कि दिनांक 26 दिसंबर को एसएमओ ने एसडीएम कार्यालय को अवगत कराया है कि धरने पर बैठे लोग रुक-रुक कर नारेबाजी और अस्पताल में प्रवेश भी कर रहे हैं, जिससे अस्पताल का कामकाज बाधित हो रहा है और मरीजों को परेशानी हो रही है, इसलिए इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाए।
स्वास्थ्य विभाग ने पत्र के माध्य्म से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब की सीमा और आसपास साइलेंस जोन बताया है और अस्पताल में या उसके आसपास ऐसी किसी भी गतिविधि की अनुमति नहीं होना बताया है।
जिसके बाद एसडीएम कार्यालय से जारी नोटिस में बहाती विकास मंच अध्यक्ष सुनील चौधरी से पूछा गया है कि उक्त धरने के मंचन से पहले प्रशासन से ली गई अनुमति को जमा करवाया जाए या धरना को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के गेट से अतिशीघ्र एवं नोटिस प्राप्त होने के 48 घंटे के भीतर हटाया जाए।
ऐसा न करने पर उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है, या धरनास्थल पर डटे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू की जा सकती है।
इस बारे में पावंटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच अध्यक्ष व बहाती विकास मंच अध्यक्ष सुनील चौधरी ने बताया कि उन्हें एक नोटिस सोमवार शाम प्राप्त हुआ है, जब कि एक अन्य नोटिस आज सुबह भेजा गया था, जिसे हिंदी मे किसी अधिकारी के माध्यम से प्रेषित किये जाने की अपील की गई हैं।