ऐसा क्या हुआ अचानक, पड़ोसी जिलों से मंगवानी पड़ रहीं आरटीपीसीआर टैस्ट किटें
क्यूं हुई आरटीपीसीआर किट उपलब्ध करवाने वाली कंपनी सील, पढ़ें रिपोर्ट…
न्यूज़ घाट/सोलन
हिमाचल प्रदेश के अति संवेदनशील जिला सोलन में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच आरटीपीसीआर टैस्ट किट का संकट आ गया है।
सीआरआई कसौली में सैम्पल जांचने के लिए आरटीपीसीआर किट ही जिला स्वास्थ्य विभाग के पास खत्म हो गए है।
बताया जा रहा है कि विभाग के पास जिस कंपनी से आरटीपीसीआर किट उपलब्ध होती थी उस कंपनी को 15 दिन के लिए सील कर दिया गया है। इस कारण आरटीपीसीआर टैस्ट किट की सप्लाई नहीं हो रही है।
जिला में किट की उपलब्धता न होने के कारण आईटीपीसीआर टैस्ट में भी गिरावट आ गई है। इस संकट की घड़ी में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अब रैपिड एंटीजन टैस्ट ही एक बड़ा सहारा बने हुए है।
ये भी पढ़ें : कोरोना अपडेट : शादियों में उमड़ने वाली भीड़ से सख्ती से निपटें अधिकारी…..
नए आदेश : सिरमौर में अब शादियों को लेकर नए आदेश जारी….
मौसम अलर्ट : हिमाचल प्रदेश में तीन दिन बारिश-अंधड़, येलो अलर्ट जारी….
हालंकि जिला स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सोमवार तक आरटीपीसीआर किट जिला स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त पहुंच जाएगी।
विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरटीपीसीआर सैम्पल किट विभाग के पास चेन्नई की एक कंपनी से आती थी, लेकिन इस कंपनी में कर्मी बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव हो गए।
कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कंपनी को 15 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इसके चलते जिला में आरटीपीसीआर टैस्ट किट की सप्लाई में कमी आ गई है। इस संकट से निकलने के लिए दूसरी कंपनी को ऑर्डर दे दिया गया है।
ये भी पढ़ें : कोरोना संक्रमित साधु को समाधि पर 14 के खिलाफ एफआईआर….
हड़कंप : शादी समारोह में विधायक को धाम परोसने के बाद रसोइया संक्रमित…
Suicide : शाम को निकला था घूमने, पेड़ पर लटका मिला शव…
क्या कहते हैं सीएमओ….
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉक्टर राजन उप्पल का कहना है कि आरटीपीसीआर टैस्ट किट आईजीएमसी व नाहन मेडिकल कालेज से मंगवाई जा रही है और टैस्ट जांच के लिए भेजे जा रहे है।
उन्होंने बताया कि चेन्नई में जिस कंपनी से आरटीपीसीआर किट आती थी उस कंपनी में कर्मियों के पॉजिटिव आने के बाद 15 दिन के लिए सील किया गया है।
सरकार द्वारा दूसरी कंपनी को आर्डर दिया गया है। सोमवार तक पर्याप्त मात्रा में टैस्ट किट पहुंच जाएगी।
ये भी पढ़ें : Suicide : प्रदेश में फिर सुसाइड, अब 21 वर्षीय युवक ने लगाया फंदा…..
सिरमौर में इस शनिवार व रविवार बंद रहेंगे बाजार….
कोरोना संक्रमित मरीज की मौत पर सीएम के सामने हंगामा