प्रदेश के दो मंदिरों में चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने दबोचे शातिर
प्रदेश के दो प्रसिद्ध मंदिरों से चोरी करने के दो आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में लेने में सफलता हासिल की है।
यहां मिनी हरिद्वार के पास महाकालेश्वर मंदिर के संस्थापक तिलक रपोत्रा ने बताया महाकालेश्वर मंदिर में भी बीती रात चोरी हुई है। जिसमें सीसीटीवी कैमरे चुरा लिए गए हैं तथा दो गल्लों के ताले भी टूटे पाए गए हैं, जिसके बारे में जवाली पुलिस को सूचित कर दिया है।
इससे पूर्व यहां शनि देव मंदिर से चांदी का सामान तथा महाकालेश्वर मंदिर से दानपात्रों को तोड़कर उनसे नगदी व सीसीटीवी कैमरे चुरा ले गए। वारदात शनि मंदिर में स्थापित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी मदद से पुलिस आरोपितों तक पहुंची।
अभी यह पता नहीं चल सका है कि आरोपितों ने चोरी किया सामान किसे बेचा है ? पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। अभी तक चोरी किया हुआ सामान रिकवर नहीं हो सका है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा के जवाली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मावा नामक स्थान पर शनि देव मंदिर के पुजारी शंकर गिरी महाराज ने पुलिस थाना जवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी।
डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया शनि देव मंदिर में जो चोरी हुई है। उसमें चांदी का सामान चुराया गया है इस मामले में हमने दो आरोपितों को हिरासत में लिया है और इस सामान को इन्होंने किसके पास बेचा है। इस सब की छानबीन जारी है और जो दूसरे मंदिर में चोरी हुई है उसका क्यास लगाया जा रहा है कि इन्होंने यह चोरी की होगी पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता छानबीन जारी है।
बता दें कि यहां शनि देव की मूर्ति पर एक चांदी का मुकुट करीब 600 ग्राम का था जिसकी कीमत लगभग 50 हजार है। उन्होंने कहा कि मूर्ति के पीछे चांदी का ओम भी बना हुआ था जो 100 ग्राम वजनी है वह दोनों शनि देव मंदिर से गायब हो गए।
मंदिर में सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हुए हैं और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई तो उसमें दो लड़के सुल्तान पुत्र ठाकुर सिंह गांव लब व रोहित पुत्र पूरन सिंह गांव ताहलियां को चुराते हुए देखा गया।