इस जिला में सर्वाधिक 16 मौत सहित राज्य में संक्रमण के 2539 नए मामले
सिरमौर में 295 मामलों के साथ ये रही प्रदेश की स्थिति….
न्यूज़ घाट/शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। दिन प्रतिदिन हालात बिगडते जा रहे हैं। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के कारण 33 मौतें दर्ज की गई है।
इसमें सबसे अधिक जिला कांगड़ा से 16 मौतें हुई हैं। जबकि जिला सोलन से चार, मंडी से चार, राजधानी से तीन, हमीरपुर से दो और सिरमौर से दो मौतें दर्ज की गई।
इस प्रकार अभी तक प्रदेश में कुल 1407 मौतें कोरोना संक्रमण के कारण हुई हैं। प्रदेश में आज 2539 नए मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा : सड़क पर तड़फता रहा हादसे का शिकार, मौत
कोरोना अपडेट : राज्य में चोरी-छिपे प्रवेश करने वालों के खिलाफ होगा केस….
बड़ी कार्रवाई : उत्तराखंड के दो नशा तस्कर चरस की खेप के साथ गिफ्तार…
जिसमें सबसे ज्यादा जिला कांगड़ा से 693 नए मामले दर्ज किए गए हैं। बिलासपुर से 207, चंबा से 93, हमीरपुर से 108, किन्नौर से से 50, कुल्लू से 109, लाहौल स्पीति से 12, जिला मंडी से 292, राजधानी शिमला से 215, जिला सिरमौर से 295, सोलन से 283, और ऊना से 182 मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में कुल 93809 मामलों में से अब 16098 एक्टिव मामले हैं।
ये भी पढ़ें : जाने माने खनन व्यवसायी तपेन्द्र ठाकुर का निधन, इलाके में शोक की लहर
ऊना में हुई भारतीय थल सेना भर्ती का री-मेडिकल 1 मई को
हालांकि, प्रदेश में आज 1552 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। जिसमें बिलासपुर से 104, चंबा से 63, हमीरपुर से 24, कांगड़ा से 350, किन्नौर से 37, कुल्लू से 78, लाहौल स्पीति से 25, मंडी से 136, राजधानी शिमला से 139, सिरमौर से 146, सोलन से 348 और ऊना से 102 लोग स्वस्थ हुए हैं। इस प्रकार प्रदेश में कुल 76335 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं 36 लोग राज्य के बाहर से संबंधित हैं।
ये भी पढ़ें : कोरोना अपडेट : शादी का कार्यक्रम है तो सावधान, ये नए नियम होंगे लागू…
कोरोना महामारी के बीच जयराम सरकार का शिक्षकों को लेकर बड़ा फैसला……
18 वर्ष के अधिक आयु वाले कोरोना वैक्सीन के लिए ऐसे करें पंजीकरण….