in

फिर लापता हुई 15 वर्षीय नाबालिग : माँ ने जताई ये आशंका

फिर लापता हुई 15 वर्षीय नाबालिग : माँ ने जताई ये आशंका

फिर लापता हुई 15 वर्षीय नाबालिग : माँ ने जताई ये आशंका

प्रदेश में आए दिनों आपराधिक मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है ताजा मामला राजधानी शिमला के कुसुम्पटी परिमहल कस्बे में सामने आया है।

यहां नेपाली मूल की एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की लापता हो गयी है। माता ने पुलिस थाना छोटा शिमला पहुंच कर पुलिस में बेटी की गुमशुदगी की FIR दर्ज करवाई है।

मिली जानकारी के मुताबिक अनिता पत्नी तेज बहादुर (नेपाली) ने पुलिस थाना छोटा शिमला में बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करावाया है।

Bhushan Jewellers Dec 24

उन्होने बताया कि परिमहल में ढारे से उनकी 15 वर्षीय नाबालिक बेटी लापता हो गयी है ।
उन्होने आशंका भी जताई कि शायद उनकी नाबालिक बेटी को कोई भगा कर ले गया है ।

उधर मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस ने बताया कि अनिता नाम की नेपाली मूल की महिला ने 15 वर्षीय नाबालिक बेटी के गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है।

उन्होने भगाकर ले जाने की आशंका भी जताई है पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर, मामले की छानबीन की जा रही है ।

Written by newsghat

Dream 11 पर 39 रुपए लगाकर पांवटा साहिब के युवक ने कमाए 39 लाख

Dream 11 पर 39 रुपए लगाकर पांवटा साहिब के युवक ने कमाए 39 लाख

शादी से इंकार करने पर युवती पर चाकू से वार, गंभीर हालत में चंडीगढ़ रेफर…..

शादी से इंकार करने पर युवती पर चाकू से वार, गंभीर हालत में चंडीगढ़ रेफर…..