फेसबुक भी लांच करेगा गूगल पे जैसा फीचर, एक क्लिक में ट्रांसफर होगा पैसा..
एक साथ भेज सकेंगे कई लोगों को पैसे, ये भी होगा खास
फेसबुक से तो आप सभी परिचित होंगे ही और यह भी जानते होंगे कि हाल ही में इसे मेटा नाम से पेश किया गया है।अब सूचना यह आ रही है कि मेटा कंपनी की ओर से फेसबुक मैसेंजर गूगल पे जैसा कमाल का फीचर लेकर आया है, जिसे स्प्लिट पेमेंट के नाम से जाना जाएगा।
एक साथ भेज सकेंगे कई लोगों को पैसे…
नया फीचर यूजर्स को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बीच आसानी से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। इसका मतलब है कि यूजर्स एक ही बार में एक से अधिक लोगों को एक ही राशि ट्रांसफर कर सकेंगे।
Google Pay में हाल ही में स्प्लिट पेमेंट फीचर को पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि इससे रेस्टोरेंट और किराए का भुगतान करने में मदद मिलेगी।
आसान होगा इस फीचर का प्रयोग…
फेसबुक मैसेंजर के स्प्लिट फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका काफी आसान है। यूजर्स को ग्रुप चैट के गेट स्टार्ट बटन पर क्लिक करना होगा। या आपको मेसेंजर ऐप के पेमेंट हब बटन पर क्लिक करना पड़ सकता है।
इस तरह आप ग्रुप में लोगों के बीच पैसे बांट सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप 12,000 रुपये को 5 लोगों में बराबर बांटना चाहते हैं तो यूजर्स कॉन्टैक्ट लिस्ट से लोगों के नाम चुनकर 2500 रुपये बराबर ट्रांसफर कर सकते हैं.
भारत के यूजर्स को अभी नहीं मिलेगा सुविधा का लाभ…
यूँ तो यह खबर काफी अच्छी है पर भारत के यूजर्स को इसका लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि फिलहाल यह फीचर अमेरिका के लिए है, जिसने टेस्टिंग पूरी कर ली है। यह सुविधा भारत में लागू नहीं की जाएगी।
इसके साथ ही, यह भी पता नहीं है कि मेटा अन्य देशों में इस सुविधा को कब लागू कर रही है। मेटा की स्प्लिटिंग फीचर के अलावा, एक फीचर जो जल्द ही पेश किया जाएगा, वह है एआर-बेस्ड ग्रुप इफेक्ट फीचर।