बजट में बड़े ऐलान: 12.75 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं! महिलाओं-किसानों के लिए वित्त मंत्री ने किए बड़े ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 8वीं बार देश का बजट पेश किया जिसमें कई बड़े ऐलान किये गए। खासतौर पर वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स को लेकर मिडल क्लास को बड़ी राहत दी है। आम बजट में ऐलान किया गया है कि 12 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। नए रिजीम के तहत इसकी छूट दी जाएगी।
12.75 लाख रुपए तक की इनकम पर नहीं लगेगा कोई टैक्स
निर्मला सीतारमण के बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिली है। अब सालाना 12.75 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वहीं अब पिछले 4 साल का IT Returns एकसाथ फाइल कर सकेंगे। सीनियर सिटीजंस (senior citizens) के लिए TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है।
गंभीर बीमारियों की 36 दवाएं ड्यूटी फ्री
निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा। सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी। 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5% कर दी जाएगी।
सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी
वित्त मंत्री ने कहा कि डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।
उडान क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाई, 88 एयरपोर्ट जोड़े
वित्त मंत्री ने बताया कि उडान क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के तहत 1.5 करोड़ लोगों को प्लेन में यात्रा का सपना पूरा किया। 88 एयरपोर्ट जोड़े गए हैं। स्कीम को संशोधित किया जाएगा। 120 नए गंतव्यों तक क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी। 1 हजार करोड़ लोगों को हवाई जहाज से यात्रा करने का मौका मिलेगा। बिहार में 3 ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट दिए जाएंगे। पटना, बेहटा एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाने से अलग होंगे।
अगले 5 साल में मेडिकल कॉलेज में जोड़ी जाएंगी 75 हजार सीटें
वित्त मंत्री ने कहा ‘6 हजार 500 विद्यार्थियों की सीटें बढ़ाई जाएंगी। आईआईटी पटना में सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। 500 करोड़ के बजट में एआई के लिए एक संस्थान की स्थापना की जाएगी।’ ‘मेडिकल कॉलेज में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें जोड़ी जाएंगी। अगले साल मेडिकल कॉलेज में 10 हजार सीटें जोड़ी जाएंगी।’ ‘सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर की सुविधा देगी। 2025-26 में 200 केंद्र बनाए जाएंगे।’
अगले हफ्ते लाया जाएगा new income tax bill
>वित्त मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्यात के क्षेत्र में हम योजना शुरू करेंगे। MSME को विदेशों में टैरिफ में सहायता मिलेगी।
>new income tax bill अगले हफ्ते लाया जाएगा। इन डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म को बाद में बताएंगे।
>इंश्योरेंस सेक्टर के लिए एफडीआई की सीमा बढ़ाने जा रहे हैं।
>Post Payment Bank Payment Service ग्रामीण योजनाओं में बढ़ाई जाएगी।
>KYC प्रोसेस को आसान किया जाएगा। इसके लिए नई व्यवस्था इसी साल शुरू होगी। कंपनी मर्जर के लिए व्यवस्था में तेजी लाई जाएगी।
>पिछले 10 साल में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हमने सुधार किया है। हाईलेवल कमेटी सुधार के लिए बनाई जाएगी। इससे लाइसेंस और मंजूरी मिलने की व्यवस्था पर नजर ऱखी जाएगी।
>जन विश्वास एक्ट 2023 के तहत 180 लीगल प्रोविजन को डी क्रिमिनिलाइज किया गया है।
महिलाओं के लिए 2 ऐलान: पहली बार उद्यमी को दो करोड़ का टर्म लोन
SC -ST की MSME महिला उद्यमियों के लिए विशेष लोन योजना।
पहली बार उद्यमी बनने वाली महिलाओं को दो करोड़ का term loan मिलेगा।
बुजुर्ग के लिए 6 ऐलान
>सीनियर सिटिजंस के लिए टैक्स छूट दोगुनी, 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपए।
>36 जीवन रक्षक दवाएं पूरी तरह से टैक्स फ्री।
>देश में 200 डे-केयर कैसर सेंटर बनेंगे।
>मेडिकल उपकरण और cancer की दवाएं सस्ती होंगीं।
>6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5% घटाई।
>13 मरीज सहायता कार्यक्रम Basic Custom Duty से बाहर।
किसान के लिए ऐलान
>किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए हुई।
>देश में PM धन-धान्य कृषि योजना शुरू होगी जिससे 100 जिलों को फायदा होगा।
>डेयरी-मछली पालन के लिए 5 लाख रुपए तक का लोन।
>समुद्री उत्पाद सस्ते होंगे, कस्टम ड्यूटी 30 से घटाकर 5 प्रतिशत की गई।
>अंडमान, निकोबार और गहरे समुद्र में मछली पकड़ने को बढ़ावा मिलेगा।
>बिहार के किसानों की मदद के लिए मखाना बोर्ड का गठन होगा।
>मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना शुरू होगी जिससे 50,000 हेक्टेयर क्षेत्र के किसानों को फायदा।
>दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए 6 साल का मिशन।
>Post Payment Bank Payment Service ग्रामीण योजनाओं में बढ़ाई जाएगी।
>कपास उत्पादन के लिए 5 साल की कार्ययोजना।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।
Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!