in

बड़ी खबर: घर के आंगन में खेल रहे चार साल के मासूम को तेंदुए ने बनाया अपना निवाला, बाग में मिला शव

बड़ी खबर: घर के आंगन में खेल रहे चार साल के मासूम को तेंदुए ने बनाया अपना निवाला, बाग में मिला शव

बड़ी खबर: घर के आंगन में खेल रहे चार साल के मासूम को तेंदुए ने बनाया अपना निवाला, बाग में मिला शव

बड़ी खबर: घर के आंगन में खेल रहे चार साल के मासूम को तेंदुए ने बनाया अपना निवाला, बाग में मिला शव

 

बड़ी खबर: घर के आंगन में खेल रहे चार वर्षीय मासूम को परिजनों के बीच से तेंदुआ उठा ले गया है। लोगों ने शोर मचाया तो गुलदार जंगल की ओर बच्चे को लेकर भाग गया।

ग्रामीण तेंदुए के पीछे जंगल तक गए लेकिन बच्चे और तेंदुए का कुछ पता नहीं चला। सूचना इस घटना की मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम ने जंगल में खोजबीन शुरू कर दी। मामला उत्तराखंड के सहसपुर के महमूदनगर बस्ती का है।

Bhushan Jewellers Dec 24

जानकारी के मुताबिक खोज के दौरान बच्चे के शव को घनी आबादी से सटे एक बाग से बरामद किया गया है। पुलिस फिलहाल शव का पंचायत नामा कर दिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

पूछताछ कर पता चला है कि कालसी वन प्रभाग की चौहड़पुर रेंज स्थित ग्राम पंचायत शंकरपुर की बस्ती में शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे जिशान का चार वर्षीय बेटा अहसान घर के आंगन में खेल रहा था,और उसके माता पिता भी वहीं पर मोजूद थे।

तभी अचानक एक गुलदार वहां पर आ पहुंचा और चार वर्षीय अहसान को झपट लिया, जिसे देख परिजनों में अफरा तफरी का माहौल बन गया था और माता पिता और ग्रामीण शोर करने लगे,और तभी तेंदुआ बच्चे को लेकर जंगल में चला गया जिसके पीछे-पीछे जंगल में गए लेकिन वहां गुलदार और बच्चा नजर नहीं आया।

सूचना मिलते ही तहसीलदार विकासनगर चमन सिंह, सहसपुर थाना प्रभारी गिरीश नेगी और रेंजर मुकेश कुमार अपनी-अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों के साथ बस्ती से सटे एक बाग और आसपास के जंगल में खोजबीन की लेकिन देर रात कर सफलता नहीं मिली।

वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा तो लगाया ही है साथ ही में ट्रैंकुलाइज करने का भी कई दिनों तक प्रयास किया गया था।

वहीं, अमरेश कुमार, डीएफओ, कालसी ने बताया कि विभाग द्वारा गुलदार को आदमखोर घोषित करके उसके आतंक से क्षेत्रवासियों को मुक्ति दिलाई जाएगी।

Written by Newsghat Desk

Google Gmail Bluetick Verification: अब गूगल ने जीमेल में ब्लू टिक वेरिफिकेशन की शुरुआत की जानें क्या होगा फायदा

Google Gmail Bluetick Verification: अब गूगल ने जीमेल में ब्लू टिक वेरिफिकेशन की शुरुआत की जानें क्या होगा फायदा

Tenant Rights In India In Hindi: 12 साल से अधिक समय से रह रहें हैं किराए के मकान में तो पा सकते हैं मालिकाना हक, कैसे करें बचाव

Tenant Rights In India In Hindi: 12 साल से अधिक समय से रह रहें हैं किराए के मकान में तो पा सकते हैं मालिकाना हक, कैसे करें बचाव