बढ़ सकती है बिजली की समस्या, पढ़ें क्या है कारण
अगर जल्द नही हुआ समस्या का समाधान तो देश में बढ़ जाएगा विद्युत संकट
पावर प्लांट के पास खत्म हुआ कोयला, होगी बिजली की समस्या
आज रोजमर्रा की जिंदगी में बिजली का कितना महत्व है। यह बताने को किसी को आवश्यकता नहीं है, फिर भी एक बार विचार करिए, कि अगर कभी ऐसा हो, कि बिजली का उत्पादन बंद हो जाए।
आपको बिजली न मिल पाए तो आप क्या करेंगे ? आपकी दिनचर्या कैसी होगी ? और आप अपने कार्य कैसे निपटावोगे ?
अगर आपने अभी तक इस विषय पर नहीं सोचा है। तो अब आपको सोचना भी होगा। और विकल्प अभी तैयार करने होंगे क्योंकि देश के कई पावर प्लांट के पास कोयला खत्म हो चुका है, लिहाजा बिजली आपूर्ति पर प्रतिकूल असर पड़ने के आसार हैं।
बंद हो सकते है, 72 पावर प्लांट
देश पर बिजली आपूर्ति का भारी संकट मंडरा रहा है, अनुमान है। कि जल्द ही 72 पावर प्लांट से बिजली उत्पादन का कार्य ठप पड़ने की आशंका है, और इसकी वजह कोयले की कमी बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से घरेलू कोयला उत्पादन प्रभावित हो रहा है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोयले की कीमत में भारी वृद्धि के चलते आपूर्ति तुरंत सुधरने की उम्मीद बहुत कम है।
कोयला मंत्रालय ने बयान दिया है कि ताप बिजली घरों में कोयले की मांग में अचानक वृद्धि की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है।
वक्त पर नहीं उपलब्ध हुआ कोयला, तो देश पर आएगा बिजली का संकट
ताप घर में अचानक से बढ़ी कोयले की मांग और उत्पादन कम होने से सरकार की चिंता बढ़ती नजर आ रही है।
केंद्र सरकार कम कोयला भंडार वाले थर्मल पावर प्लांट्स को कोयले की आपूर्ति में प्राथमिकता देने की बात कह रही है।
इसके बावजूद आंकड़े बता रहे हैं कि ऐसे थर्मल पावल प्लांट्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिनके पास 8 दिन चलाने भर का कोयला भी नहीं है। ऐसे में अनुमान है कि बहुत जल्दी देश पर बिजली के संकट छा सकते हैं।