in

बनना चाहते हैं वैज्ञानिक, तो आपके लिए आई हैं यह वैकेन्सी…

बनना चाहते हैं वैज्ञानिक, तो आपके लिए आई हैं यह वैकेन्सी…

बनना चाहते हैं वैज्ञानिक, तो आपके लिए आई हैं यह वैकेन्सी…

जानें, कैसे करें आवेदन…

अगर आपका सपना वैज्ञानिक बनना है अथवा आप वैज्ञानिक क्षेत्र में जाकर कोई अनुसंधान करने का सपना देख रहे हैं तो आपके सामने एक स्वर्णिम अवसर है क्योंकि राष्ट्रीय पादप जीनोम अनुसंधान संस्थान ने कई पदों पर आवेदन हेतु अधिसूचना जारी की है जिसमे आवेदन कर आप भी अनुसंधान क्षेत्र का हिस्सा बन सकते हैं।

क्या है पदों का विवरण….

आपको सबसे पहले यह पता होना चाहिये कि किन किन पदों पर वैकेन्सी है तो आपको बता दें की यह वैकेन्सी मुख्यत दो पदों के लिये है जिसमें बैज्ञानिक और टेक्नीशियन के पद शामिल हैं,इसके अतिरिक्त आपको यह भी बता दें कि कुल रिक्त पदों की संख्या 10 है अर्थात कुल 10 पदों पर ही नियुक्ति होनी है।

क्या है आयु सम्बन्धी प्रतिबन्ध…

Bhushan Jewellers Nov

वैसे तो अनुसंधान का उम्र से कोई लेना देना नहीं होता है परंतु जब हम नौकरी के तौर पर इस फील्ड में उतरते है तो उम्र एक महत्वपूर्ण फैक्टर बन जाती है,आपको बता दें कि आवेदन हेतु आपकी आयु कम से कम 35 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिये।

कुछ इस तरह है आवेदन शुल्क….

अब जरा एक नजर आवेदन शुल्क पर डालते हैं तो यहाँ पर आवेदन शुल्क को आप जिस पद के लिये आवेदन कर रहे हैं उस पद के लिये अलग अलग निर्धारित किया गया है जो सामान्य वर्ग से सम्बंधित अभ्यर्थियों के लिये 200 तथा 500 और 1000 रु है जबकि पिछड़ा वर्ग के लिये 100 और 300 तथा 500 रु है।

क्या हैं पात्रतायें…?

उम्मीदवारों को इन पदों पर नियुक्ति हेतु कुछ अनिवार्य पात्रताओं से युक्त होना आवश्यक है आपको बता दें कि आवेदन हेतु आपके एमएससी, इंजीनिरिंग में पीएचडी के समकक्ष डिग्री, उच्च स्तरीय अनुसंधान कार्य अथवा एमएससी प्रथम श्रेणी में और अनुसंधान में कम से कम 11 वर्ष का अनुभव जैसी अनिवार्य योग्यतायें होनी चाहिये।

कैसे करें आवेदन..

हमे लगता है कि ऊपर का लेख पढ़कर आप सबकुछ समझ चुके होंगे और अब अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://niche.ac.in/ पर जाना होगा और आवेदन सेक्शन से अपना आवेदन करना होगा, ध्यान रहे कि आवेदन कि अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 है।

Written by Newsghat Desk

वास्तु शास्त्र : अगर लिविंग रूम में लगाएंगे ऐसी तस्वीरें तो हो सकता है फाइनेंशियल लॉस

वास्तु शास्त्र : अगर लिविंग रूम में लगाएंगे ऐसी तस्वीरें तो हो सकता है फाइनेंशियल लॉस