बाता नदी में शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में सामने आई ये वजह
-माजरा पुलिस थाना में केस दर्ज, मृतक के भाई ने की पहचान
सिरमौर जिला के अंतर्गत बाता नदी में शनिवार सुबह सवेरे एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
मामला उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा थाना के अंतर्गत सामने आया है। सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर माजरा पुलिस को सूचना मिली कि बाता नदी में एक व्यक्ति का शव दोनों किनारे के बीच पानी में पड़ा है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला।
पुलिस ने जब स्थानीय पंचायत प्रधान से मृतक के बारे में पता किया तो संजीव कुमार पुत्र बनारसी दास निवासी रामपुर बंजारन तहसील धौलाकुआं ने मौके पर पहुंचकर मौके पर शव की शिनाख्त की। मृतक की पहचान कुलदीप के रूप में हुई है। मृतक कुलदीप के भाई संजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका भाई इलेक्ट्रिशन का काम करता है, जिसकी अभी तक शादी नहीं हुई है। उसके भाई को मिर्गी के दौरे भी पड़ते हैं, जिसकी वह दवाई खाता है।
मृतक कुलदीप पिछले कल शाम को बाता नदी के साथ अपनी जमीन पर घास काटने गया था, जोकि शाम को वापिस घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसके नंबर पर भी फोन किया, लेकिन नंबर बंद आने पर उन्हें लगा कि वह इलेक्ट्रिशन के काम से कहीं गया हुआ है।सुबह ही पता चला कि उसका भाई बाता नदी में मृत पड़ा है।
पुलिस के मुताबिक मृतक के भाई ने कुलदीप की मृत्यु पर किसी भी तरह का कोई शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा आज परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है।