Asha Hospital
in

बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अनशन पर बैठे नाथूराम चौहान

बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अनशन पर बैठे नाथूराम चौहान

बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अनशन पर बैठे नाथूराम चौहान

16 सूत्रीय मांग पत्र अस्पताल प्रशासन को सौंपा…

पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में 20 घण्टे बाद पोस्टमार्टम मामले में जांच व अस्पताल की बिगड़ती व्यवस्था को लेकर एंटी करप्शन एन्ड क्राइम कण्ट्रोल के राज्य प्रमुख नाथूराम चौहान पांवटा साहिब अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे। इस दौरान उनके समाजसेवा से जुड़े तीन और लोग भी उपस्थित रहे।

Shri Ram

बता दें कि पांवटा साहिब अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता व एंटी करप्शन एन्ड क्राइम कण्ट्रोल के स्टेट चीफ नाथूराम चौहान ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया हैं।

क्या हैं पांवटा साहिब अस्पताल से जुड़ी नाथू राम चौहान की मांगें…

1. हर रोज यहां इमरजेंसी केस सामने आते हैं जिन्हें तुरंत रेफर कर दिया जाता है। उन्हें उचित मेडिकल सुविधा देने के बाद ही रैफर किया जाए।

2. सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। जिससे मरीज को ठीक होने की जगह और बीमारी लगने का अंदेशा लगा रहता है।

JPERC 2025

3. जो डॉक्टर यहां पर लम्बे समय से कार्यरत है जो पूरी तरह लापरवाह हो गए हैं इसलिए इन्हें तुरंत स्थानांतरित किया जाए और इनकी जगह नए डॉक्टर के तबादले यंहा पर हो।

4. जब स्वास्थ्य विभाग सभी तरह की जीवन उपयोगी दवाइयां निशुल्क दे रहा है तो डॉक्टर लोग बहार की मॅहगी दवाइयां क्यों लिख रहे है।

5. लोग घंटो इमरजेंसी रूम के बाहर खड़े रहते हैं डॉक्टर रसूखदारों का चेकअप समय रहते कर लेते हैं नहीं तो अधिकतर डॉक्टर फोन पर व्यस्त या ड्यूटी रूम में आराम फरमाते हुए नजर आते हैं।

6. ये सुनिश्चित किया जाए कि डॉक्टर अपनी ड्यूटी शुरू होने से पांच मिनट पहले आये।

7. शव गृह में एक की बजाये दो ए० सी० कंटेनर होने चाहिए।

8. मरीजों की अधिकता को देखते हुए इमरजेंसी में दो डॉक्टरों का बैठना सुनिश्चित किया जाये कि इमरजेंसी में किसी भी मरीज को परेशानी का सामना न करना पड़े।

9. अल्ट्रासाऊंड के लिए मरीजों को बहार न भेजा जाये।

10. गर्भवती महिलाओं की संख्या को देखते हए वहा पर लकड़ी के बैंचो की व्यवस्था उनके बैठने के लिए हो ताकि उन्हें सीमेंटेड फर्श या सीढ़ियों पर न बैठना पड़े।

11. एमर्जेन्सी OPD में मरीजों के बैठने व्यवस्था हो।

12. यह भी सुनिश्चित किया जाये की अस्पताल परिसर में किसी भी तरह की प्राइवेट एम्बुलेंस खड़ी न हो जो 108 हॉस्पिटल के बहार खड़ी रहती है उनका हॉस्पिटल के अंदर उपलब्ध रहना सुनिश्चित करवाया जाये।

13. बीते दिनों हुई एक मृत्यु के शव का 20 घंटे बाद पोस्टमार्टम हुआ जो की काफी शर्मनाक है इसकी तुरंत जांच बिठाई जाये।

14.इसीजी तकनीशियन की नियुक्ति हो।

15.बेसिक नीड (जैसे ग्लव्स, सिरिंज आदि ) सरकारी उपलब्ध हो।

16. पीएम के वर्चुअल कार्यक्रम में पत्रकार बंधुओ के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ, उसकी जांच बिठाई जाए।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम : अरुण धूमल

पांवटा साहिब में बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम : अरुण धूमल

पांवटा साहिब में धान की खरीद के लिए हो ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा

पांवटा साहिब में धान की खरीद के लिए हो ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा