in

बिजली बोर्ड में बाहरी व्यक्तियों की भर्ती पर कांग्रेस उग्र, हिमाचल में प्रदर्शन

बिजली बोर्ड में बाहरी व्यक्तियों की भर्ती पर कांग्रेस उग्र, हिमाचल में प्रदर्शन

बिजली बोर्ड में बाहरी व्यक्तियों की भर्ती पर कांग्रेस उग्र, हिमाचल में प्रदर्शन

कांग्रेस ने बिजली बोर्ड में भर्तियों को लेकर घेरी प्रदेश की जयराम सरकार

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कांग्रेस ने विभिन्न जिलों में धरने प्रदर्शन किए। महंगाई, बेरोजगारी खासकर बिजली बोर्ड में बाहरी राज्यों के लोगों की कथित भर्ती को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश की जयराम सरकार को घेरने का प्रयास शुरू कर दिया है।

Bhushan Jewellers Nov

इसी के तहत जिला मुख्यालय नाहन में भी कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एडीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही महामहिम राज्यपाल को एडीसी के माध्यम से भेजे ज्ञापन में बिजली बोर्ड में हुई बाहरी राज्यों के लोगों की भर्तियों का कड़ा विरोध जताते हुए मामले में जांच की मांग की।

दरअसल सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन कर जयराम सरकार के खिलाफ जहां जमकर नारेबाजी की, तो वहीं बिजली बोर्ड में बाहरी राज्यों के लोगों की भर्ती को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली को भी कटघरे में खड़ा किया है।

सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार सारे कायदे कानूनों को ताक पर रख कर बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरियां दे रही हैए जिसकी शुरुआत बिजली बोर्ड में हुई है। इसमें अधिकतर भर्ती जेई सहित क्लास-3 व 4 शामिल है। यहां तक कि नाहन में भी बाहर के प्रांतों के लोगों को भर्ती किया जा रहा हैए जोकि हिमाचलियों के हकों का साक्षात हनन है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार के यही हाल रहे तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी। साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता से भी सरकार के ऐसी कार्यप्रणाली का विरोध करने की अपील की।

इस मौके पर पूर्व विधायक किरनेश जंग, कांग्रेसी नेता अजय सोलंकी, हिमाचल कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद सहित अन्य कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Written by

अब 29 सितंबर को पांवटा साहिब के इन इलाकों में रहेगा पावर कट

अब 29 सितंबर को पांवटा साहिब के इन इलाकों में रहेगा पावर कट

हिमाचल में 2 वाहनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, वैन के अगले हिस्से के उड़े परखच्चे

हिमाचल में 2 वाहनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, वैन के अगले हिस्से के उड़े परखच्चे