Asha Hospital
in

बिजली समस्या को लेकर इस गांव के लोगों ने की एसडीएम से मिले

बिजली समस्या को लेकर इस गांव के लोगों ने की एसडीएम से मिले

बिजली समस्या को लेकर इस गांव के लोगों ने की एसडीएम से मिले

Shri Ram

ग्रामीणों ने कहा कि समस्या हल नहीं हुई तो होगा आन्दोलन

बिजली की समस्या को लेकर सोमवार को छ्मरोगा गाँव के एक प्रतिनिधिमंडल ने उप प्रधान पवन तोमर नेतृत्व में कार्यवाहक एसडीएम राजगढ़ से कपिल तोमर से भेंट की और उन्हें छमरोगा गांव लोगों को पेश आ रही कम वोल्टेज की समस्या बारे अवगत करवाया।

बता दें कि राजगढ़ के साथ लगती कोठिया जाजर पंचायत के अधीन छमरोगा गांव आता है और इस गांव के बाशिंदे बीते कई वर्षों से बिजली के कम वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं।

Doon valley school

गांव के लोगों द्वारा अनेको बार विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों को कम वोल्टेज की समस्या से अवगत करवाया जा चुका है। इसके बावजूद भी बिजली बोर्ड के अधिकारी छमरोगा गांव के प्रति गंभीर नहीं है।

उप प्रधान पवन तोमर ने बताया कि छमरोगा में कुल तीस परिवार रहते हैं जिनकी आबादी करीब दो सौ है। इस गांव में अधिकांश आबादी अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की है। बताया कि बिजली के कम वोल्टेज की समस्या के कारण विशेषकर विद्यार्थियों और बुजुर्गाें को रात्रि के समय काफी समस्या पेश आती है।

JPERC 2025

परीक्षाएं समीप आ रही है और बच्चे रात्रि को पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। पवन तोमर ने बताया कि उनके द्वारा अनेकों बार अधीशासी अभियंता, सहायक अभियंता से इस बारे भेंट की जा चुकी हैं । ग्रामीणों को आश्वासन के अलावा हर बार कुछ नहीं मिला।

प्रतिनिधि मंडल के अन्य सदस्यों में ,कुशल कुमार, प्रेमपाल, अंकुश, सतीश, सुनील, शमशेर, विनोद, राजा संदीप, कुलदीप, राकेश, नरेश, सुरेश, राजकुमार, अमर सिंह, राजू, दयाराम, जोगिन्द्र, लेखराज कपिल ने बताया कि अगर उनकी मांग को बिजली बोर्ड द्वारा गंभीरता समाधान नहीं किया गया तो उन्हें आन्दोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

कार्यवाहक एसडीएम कपिल तोमर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांग बारे विद्युत बोर्ड के अधिकारियों के साथ बात करेगें ताकि इस समस्या का शीघ्र निदान हो।

इस बारे जब जिला सिरमौर के मुख्य अभियंता विद्युत मनदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की छ्मोरगा गाँव की समस्या का शीघ्र निदान किया जाएगा।

बताया कि बोर्ड के पास अभी कंडक्टर अर्थात तारों की कमी है जिसके इस माह में आने की उमीद है। लाईन बिछाने के लिए तारें मिलने पर कार्य आरंभ कर दिया जागए ताकि लोगों को राहत मिल सके।

Written by Newsghat Desk

वर्कशॉप में चोरी करते आरोपी धरे, लोगों ने पकड़ कर दिया पुलिस के हवाले…

वर्कशॉप में चोरी करते आरोपी धरे, लोगों ने पकड़ कर दिया पुलिस के हवाले…

युवक ने पड़ोसी दुकानदार के पेट में कैंची घोंपी, पुलिस ने किया मामला दर्ज

युवक ने पड़ोसी दुकानदार के पेट में कैंची घोंपी, पुलिस ने किया मामला दर्ज